राजस्थान पुलिस का गजब कारनामाः चोर तो पकड़े नहीं, उल्टा शिकायत करने वालों पर चला दिए डंडे, देखिए वीडियो

Published : Jun 28, 2022, 04:35 PM ISTUpdated : Jun 28, 2022, 05:04 PM IST
राजस्थान पुलिस का गजब कारनामाः चोर तो पकड़े नहीं, उल्टा शिकायत करने वालों पर चला दिए डंडे, देखिए वीडियो

सार

नागौर जिले के गांव में रात में घुसे चोर, गांव वालों पर हमला कर भागे। पुलिस को घटना की सूचना देने पर देर से आई। ग्रामीणों ने देर से आने पर गुस्सा दिखाया तो, पुलिस वालों ने इतने लट्ठ बजाए कि  कई घायल हो गए। इस पर गांव वालों ने भी कर दिया हमला। पुलिस और ग्रामीणों के बीच खूब चले लाठी-डंडे

नागौर (nagaur).राजस्थान के नागौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कुचेरा थाना क्षेत्र से जहां पर पहले तो ग्रामीणों ने और बाद में पुलिस वालों ने जमकर अपने अपने बल का प्रयोग किया । गांव वालों के हमने में कुछ पुलिसकर्मियों के चोटे आई तो अपने साथियों का ऐसा हाल देखकर पुलिस वालों ने आंखें बंद कर  इतने लट्ठ मारे कि भगदड़ मच गई । कई गांव वालों के चोटें आई हैं । बाद में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।  विवाद बेहद ही मामूली है ,लेकिन बातों ही बातों में बढ़ता चला गया । 

इस कारण चली लाठियां
दरअसल कुचेरा थाना क्षेत्र में स्थित  कस्बे में बीती रात चोरों की एक गैंग आ गई।  देर रात यह बदमाश किसी वारदात की फिराक में थे कि इसी दौरान कमलेश नाम के व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। इनसे कस्बे में आने का कारण पूछा तो वे लोग घबरा गए और भागने लगे। जब कमलेश ने पीछा किया तो चोर ने उसके सिर पर बंदूक की बट की मार दी और हवाई फायर करते हुए वहां से भाग गए। अचानक हुए हंगामे के बाद कस्बे के और लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। पुलिस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन आरोप है कि बदमाशों के भागने के भी काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वह भी महज दो से तीन जवान। इसी बात को लेकर ग्रामीण गुस्सा गए।  उन्होंने पुलिस को बुरा भला कहा तो पुलिस वालों ने ग्रामीणों से ही सख्ती की। 

 पुलिस के विरोध में रास्ता रोका इसके बाद हुआ बवाल
 इस घटना के बाद मंगलवार 28 जून की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सख्त कदम उठाया। उन्होंने कस्बे को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर जाम लगा दिया।  इस जाम की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इस दौरान गांव वालों से झड़प हो गई। गांव वालों ने पुलिस पर हमला बोल दिया । पुलिस पर पथराव करने के आरोप लगे हैं । 

पुलिस ने भी की जवाबी कार्यवाही
उधर पुलिस वालों ने भी गांव वालों पर हमला बोल दिया। पुलिस और ग्रामीणों में कई लोग घायल हुए हैं । कुचेरा थाना अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल है । वही करीबन 20 से ज्यादा ग्रामीणों के चोटे आई है। फिलहाल कुचेरा थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त किया गया है।  घटना के बाद कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची