लॉरेंस गैंग को डेढ़ करोड़ रुपए दो, धमकी देते हुए फेमस कारोबारी का अपहरण कर ले गए बदमाश

राजस्थान के नागौर जिले में लॉरेंस गैंग के गुर्गो ने मशहूर कारोबारियों में शामिल प्रॉपर्टी डीलर और पटाखा व्यापारी कमल किशोर का अपहरण कर लिया और डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस के कुछ घंटों में ही उन्हें बचा लिया। 

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके ड्राइवर के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी का किडनैप कर उसे डेढ़ करोड़ की फिरौती भी मांगी। बदमाशों ने व्यापारी को धमकी देते हुए कहा कि वह डेढ़ करोड़ रुपए लॉरेंस गैंग के गुर्गो को देंगे। हालांकि व्यापारी के अपहरण होने के कुछ मिनटों बाद ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। ऐसे में पुलिस ने तुरंत आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी। जिस कारण से बदमाश व्यापारी और उसके ड्राइवर को 5 किलोमीटर दूर एक चौराहे पर ही छोड़ कर चले गए। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

गोदाम से किया अपहरण
दरअसल, जिले के मशहूर कारोबारियों में शामिल प्रॉपर्टी डीलर और पटाखा व्यापारी कमल किशोर, रविवार को अपने खींवसर इलाके में नेशनल हाइवे संख्या 62 पर गोदाम पर आए हुए थे। गोदाम पर बिल्डिंग का निर्माण काम चल रहा था। जब वह गोदाम में निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे उसी समय गोदाम में चार-पांच बदमाश अंदर घुसे। जिन्होंने व्यापारी के हाथ पांव पकड़ लिए। ऐसे में जब गोदाम पर काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने धमकी दी कि वह उन्हें गोली मार देंगे।

Latest Videos

हिरासत में एक आरोपी
इसके बाद बदमाश व्यापारी और उसके को उसी की गाड़ी में डालकर ले गए। जिन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक व्यापारी और उसके ड्राइवर को इलाके में ही घुमाया। इसी बीच जब बदमाशों को जब पुलिस की भनक लगी तो वह व्यापारी और उसके ड्राइवर को गाड़ी के साथ गोदाम से करीब 5 किलोमीटर दूर ही छोड़ कर चले गए। पुलिस सूत्रों की माने तो मामले में अब तक के एक आरोपी को हिरासत में भी लिया जा चुका है। 

3 व्यापारियों की हुई थी हत्या
राजस्थान में व्यापारी का अपहरण का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पिछले 1 महीने में अलवर जिले में करीब 3 व्यापारियों को बंधक बनाकर उनकी हत्या कर दी गई है। हालांकि गनीमत रही कि इस मामले में पुलिस समय रहते कार्रवाई में लग गई। जिससे कि बड़ी घटना होने से बच गई है।

इसे भी पढ़ें-  टीचर ने छात्राओं से कहा- जब अकेले में रहना फोन करना, जरूरी काम है, फिर हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना