नौगार में एक छात्र नहीं बोल पाया मंत्र तो आचार्य ने दी खतरनाक सजा, जानें क्या है मामला

मामला राजस्थान के नागौर जिले के गोठ मांगलोद स्थित दधिमती वैदिक गुरुकुल का है। गुरुकुल जैसे संस्थान में पढ़ाने वाले आचार्य ने शिष्य के साथ इस कदर मारपीट की है। आचार्य विशाल को निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें गुरुकुल छोड़ने को कहा गया है। 

नागौर. राजस्थान में गुरुकुल जैसे पवित्र संस्थान में एक शिष्य के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जहां मंत्र उच्चारण नहीं करने पर एक आचार्य ने शिष्य को इतनी बुरी तरीके से पीटा की उसके शरीर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद अब वह सही से बैठ भी नहीं पा रहा है। मामले में गुरुकुल प्रबंधन ने आचार्य को निलंबित भी कर दिया है। 

गुरुकुल प्रबंधन से की शिकायत
मामला राजस्थान के नागौर जिले के गोठ मांगलोद स्थित दधिमती वैदिक गुरुकुल का है। जहान नागौर का ही रहने वाला एक शिष्य वैदिक शिक्षा ले रहा है। 29 जुलाई को गुरुकुल का आचार्य गुरुकुल में पढ़ने वाले शिष्यों को मंत्र उच्चारण करवा रहा था। किसी कारणों से वह मंत्र नहीं बोल सका। वैसे मैं गुस्सा आचार्य विशाल ने उसके साथ जमकर मारपीट की। आचार्य ने शिष्य के बैठने वाले हिस्से पर इतनी बुरी तरीके से पिटाई करी कि उसके गंभीर चोट के निशान बन गए हैं। सहमे हुए शिष्य ने यह बात अपने परिजनों को बताई। जब परिजन गुरुकुल पहुंचे तो उन्हें पूरे मामले का पता चला। परिजनों ने इसकी शिकायत गुरुकुल प्रबंधन को की।

Latest Videos

आचार्य को किया निष्कासित
जिसके बाद अब गुरुकुल प्रबंधन ने मामले में आदेश जारी करते हुए लिखा है कि आचार्य विशाल शर्मा ने गुरुकुल के शिष्य के साथ अनुचित व्यवहार किया। जो गुरुकुल को किसी भी तरीके से स्वीकार नहीं है। ऐसे में आचार्य विशाल को निष्कासित किया जाता है। और वह जल्द से जल्द गुरुकुल परिसर छोड़ दे।

गुरुकुल में पहला मामला
गौरतलब है कि राजस्थान में कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में टीचरों द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन प्रदेश भर में यह पहला ऐसा मामला है जब गुरुकुल जैसे संस्थान में पढ़ाने वाले आचार्य ने शिष्य के साथ इस कदर मारपीट की है।

इसे भी पढ़ें- 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने देखा हैरान करने वाला नजारा, जोधपुर में युवक के पेट ने निकले 63 सिक्के

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड