राजस्थान की नागौर पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस रोहिताश सिंह अधिकारी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आईएएस ने 20 करोड रुपए की जमीन हड़पने के लिए हरियाणा से बदमाश भेजकर एक परिवार के लोगों पर फायरिंग करवाई और जानलेवा हमला करवाया था।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आईएएस ने 20 करोड रुपए की जमीन हड़पने के लिए हरियाणा से बदमाश भेजकर एक परिवार के लोगों पर फायरिंग करवाई और जानलेवा हमला करवाया। अब हवालात में बंद यह अधिकारी वहां भी पुलिसकर्मियों को अफसर शाही, बात बात पर उन्हें नियम कायदे बता रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
बदमाशों ने परिवार पर तान ली थी बंदूक...फिर
दरअसल घटना 21 अक्टूबर कि सुबह नागौर जिले के पीलवा थाना अंतर्गत पीह रघुनाथपुरा इलाके के एक खेत में सुबह 6:30 बजे हुई। जहां एक परिवार अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान करीब 40 बदमाश आए थे। जिन्होंने हथियारों और बंदूकों से परिवार के लोगों पर हमला कर दिया अपने विराम इस घटना में एक महिला के सीने में गोली लग गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जांच में सामने आया कि मामला खेत के विवाद को लेकर है। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए थी।
आईएएस अधिकारी ने चलवाई थीं गोलियां, मौत की दी थी धमकी
पुलिस मामले में जांच शुरू कर हरियाणा पहुंची। जहां गुड़गांव के एक फार्म हाउस से रोहिताश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। रोहिताश सिंह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। जो रिटायर होने के बाद फार्म हाउस में ही रहते थे। इन्होंने ही जमीन हड़पने की नीयत से परिवार के लोगों पर फायरिंग और हमला करवाया था। इस घटना के पहले भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने परिवार के लोगों को कई बार धमकाया था और उनके घर पर गोलियां चला कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस अब इस घटना में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी है।