राजस्थान के हवालात में बंद हुए पूर्व कलेक्टर साहब: जेल में झाड़ते रहे अफसरगिरी, जानिए पूरा मामला

राजस्थान की नागौर पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस रोहिताश सिंह अधिकारी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आईएएस ने 20 करोड रुपए की जमीन हड़पने के लिए हरियाणा से बदमाश भेजकर एक परिवार के लोगों पर फायरिंग करवाई और जानलेवा हमला करवाया था। 

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आईएएस ने 20 करोड रुपए की जमीन हड़पने के लिए हरियाणा से बदमाश भेजकर एक परिवार के लोगों पर फायरिंग करवाई और जानलेवा हमला करवाया। अब हवालात में बंद यह अधिकारी वहां भी पुलिसकर्मियों को अफसर शाही, बात बात पर उन्हें नियम कायदे बता रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

बदमाशों ने परिवार पर तान ली थी बंदूक...फिर
दरअसल घटना 21 अक्टूबर कि सुबह नागौर जिले के पीलवा थाना अंतर्गत पीह रघुनाथपुरा इलाके के एक खेत में सुबह 6:30 बजे हुई। जहां एक परिवार अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान करीब 40 बदमाश आए थे। जिन्होंने हथियारों और बंदूकों से परिवार के लोगों पर हमला कर दिया अपने विराम इस घटना में एक महिला के सीने में गोली लग गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जांच में सामने आया कि मामला खेत के विवाद को लेकर है। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए थी। 

Latest Videos

आईएएस अधिकारी ने चलवाई थीं गोलियां, मौत की दी थी धमकी
पुलिस मामले में जांच शुरू कर हरियाणा पहुंची। जहां गुड़गांव के एक फार्म हाउस से रोहिताश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। रोहिताश सिंह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। जो रिटायर होने के बाद फार्म हाउस में ही रहते थे। इन्होंने ही जमीन हड़पने की नीयत से परिवार के लोगों पर फायरिंग और हमला करवाया था। इस घटना के पहले भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने परिवार के लोगों को कई बार धमकाया था और उनके घर पर गोलियां चला कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस अब इस घटना में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara