नवरात्रि के दूसरे दिन राजस्थान में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 3 की मौत तो कई हुए घायल

नवरात्रि में देवी मां के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है। इसी बीच राजस्थान के नागौर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक  श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन की मौत हो गई तो 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की  खबर है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 27, 2022 6:04 AM IST

नागौर. राजस्थान में नवरात्रि के दूसरे दिन देर रात बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस से एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दिन में भी कई लोगों का गम भी हालत में इलाज जारी है। 

बस में सवार थे 25 लोग...अचानक हो गया बड़ा धमाका
दरअसल नागौर के कुचेरा इलाके में एक ही बस में सवार करीब 25 लोगों को दर्शन करने के लिए नवरात्रि के पहले दिन झुंझाला माता के गए थे। रात करीब 1:00 बजे के लगभग वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नागौर के अठीयासन गांव में नागौर से कुचेरा की तरफ जा रहे ट्रक कीउस से टक्कर हो गई। घटना के बाद एक तेज धमाका हुआ उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नागौर के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया गया।

Latest Videos

 ड्राइवर की इस गलती के कारण यह हादसा हुआ 
नागौर पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं की बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इसमें 70 साल के बुजुर्ग मोहन राम, 5 महीने की मासूम बच्ची मोनू, 60 वर्षीय बुजुर्ग सतरराम की मौत हो गई। देर रात सभी के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। आज सुबह-सुबह का पोस्टमार्टम करवाकर शिव परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं अन्य घायलों का नागौर और बीकानेर में इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया मामले में सामने आए हैं कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल कुचेरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
क्या इन 8 ठिकानों पर ईरान ने छिपा दिए परमाणु हथियार? Israel Iran War Update
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम