कोटा में स्टूडेंट ने अपनी दर्दभरी कहानी लिख लगाई फांसी, मम्मी-पापा अगले जन्म में भी आपका ही बेटा बनूंगा...

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा-सॉरी मम्मी-पापा पता नहीं मेरे दिमाग में क्या आ गया है।  मेरा कॉन्फिडेंस डाउन हो गया और मैं पढ़ भी नही पाया...

कोटा (राजस्थान). पूरे देश में एजुकेशन सिटी के नाम से मशहूर कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है। स्टूडेंट का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। शव के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। 

ऐसे पता चला कि स्टूडेंट ने लगा ली फांसी
दरअसल बिहार का रहने वाला अभिषेक कोटा में ही एक किराए के कमरे में रहता था। रविवार रात को वह अपने कमरे से कई देर तक बाहर नहीं निकला। उसके बाद उसके साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर स्टूडेंट को काफी आवाज लगाई। लेकिन अभिषेक ने गेट नही खोला। जिसके बाद जब गेट को तोड़कर देखा गया तो छात्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

Latest Videos

मौत से पहले कागज के पन्नों पर लिख गया दर्दभरी कहानी
मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि सॉरी मम्मी पापा। जब मेरी गाड़ी क्लास की पढ़ाई शुरू हुई तो मैं बहुत ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट हो गया था। मैं भूल गया कि किसी भी चीज को करने का एक तरीका होता है। पढ़ाई भी मेरी अस्त व्यस्त हो चुकी थी और मैं पढ़ाई की बजाय दूसरी चीजों पर ध्यान देने लग गया था। ऐसे में मेरा कॉन्फिडेंस डाउन हो गया और मैं पढ़ भी नही पाया। मुझे कुछ लोग डिस्ट्रिक्ट करने के लिए बुलाते थे। जिससे कि मैं क्लास नहीं  ले पाऊं। ऐसे में मेरी सेल्फ स्टडी भी बंद हो गई। और मैं ज्यादा ध्यान फोन पर देने लगा। मुझे माफ कर दीजिए। मेरा दिन भर रोने का मन करता है। 

मम्मी-पापा मैं अगले जन्म में आपका ही बेटा बनूंगा
 वहीं लास्ट में अंग्रेजी में स्टूडेंट्स ने लिखा है कि  मुझे मेरे सब्जेक्ट अच्छे लगते थे। मेरा इन में बहुत इंटरेस्ट था। लेकिन मैं किसी दिमागी बीमारी का शिकार हो गया। जिससे कि मेरा ध्यान भी भटक गया। मैं छोटी-छोटी चीजों पर बहुत जल्दी पैनिक होने लग गया। लास्ट में मृतक बेटे ने लिखा है कि यदि मैं फिर से जल्द आप दोनों का ही बेटा बनना चाहूंगा।

 

यह भी पढ़ें-अभी मां भी नहीं बोल पाई थी मासूम, उससे पहले ही जिंदगीभर का गम दे गया सड़क हादसा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल