मासूम से क्रूरता: हाड़ कंपाने वाली ठंड में नवजात को ठेले पर छोड़ गई मां, जब वो रोया तो हर आंख थी नम

एक निर्दयी मां ने जन्म के 15 दिन बाद ही नवजात बच्ची को मरने के लिए इस हाल में लावारिस छोड़ दिया। इतनी सर्दी में भी मासूम के शरीर पर सिर्फ एक पतला सा कपड़ा था। वह रोए जा रही थी, जब राहगीरों ने उसकी आवाज सुनी तो वह उसके पास गए और उसे उठाकर गोद में ले लिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 1:54 PM IST

जोधपुर (राजस्थान). हाड़ कंपाने वाली कड़कड़ाती ठंड में जहां लोग दिनभर आग और रजाइयों में दुबके बैठे हुए हैं। वहीं राजस्थान के जोधपुर शहर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसो देखकर हर कोई भावुक हो गया। यहां कोई अपने ही नवजात बच्ची को एक ठेले पर लावारिस छोड़ गया।

कड़कड़ाती ठंड में मासूम के शरीर पर था पतला सा कपड़ा
दरअसल, भीषण ठंड में यह बेहद दर्दनाक तस्वीर जोधपुर शहर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम के पास बने अस्पताल के पास की है। जहां एक निर्दयी मां ने जन्म के 15 दिन बाद ही नवजात बच्ची को मरने के लिए इस हाल में लावारिस छोड़ दिया। इतनी सर्दी में भी मासूम के शरीर पर सिर्फ एक पतला सा कपड़ा था। वह रोए जा रही थी, जब राहगीरों ने उसकी आवाज सुनी तो वह उसके पास गए और उसे उठाकर गोद में ले लिया।

Latest Videos

अपनो ने ही मासूम को मरने के लिए छोड़ा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम बच्ची को उम्मेद अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि नवजात 15 से 25 दिन की लग रही है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामले की जांच करते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगांले जिससे पता लग सके कि किसने उसे इस  हाल में छोड़ा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल