
जोधपुर. राजस्थान में शराब तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आबकारी विभाग एक गाय के बाड़े में बने तहखाने को देखकर शॉक्ड थी, यहां तस्करी करने वालों ने करीब 500 लीटर शराब छिपाकर रखी हुई थी।
ट्रैक्टर के टैंकर जमीन में गाड़ भरी थी शराब
दरअसल, अवैध शराब के कारोबार का यह मामला जोधपुर जिले के गुड़ा विश्नोइयान गांव का है। जहां पर लोगों ने शराब छिपाने के लिए एक गहरा गड्डा खोदा फिर इसमें ट्रैक्टर के टैंकर गाड़ दिया। इसके बाद उसमें शराब छिपाकर रख दी। जिसकी जानकारी जिला आबकारी विभाग को मिली। विभाग ने टीम बनाकर यहां पर दबिश दी और अवैध शराब बरामद कर ली।
गुप्त तहखाने को देखकर हैरान थे जवान
अबकारी विभाग के अधिकारी उदयभानू ने बताया कि यहां के रहने वाले हुक्काराम विश्नोई के खिलाफ अवैध शराब कारोबार करने की सूचना मिली थी। जब हमने यहां छापा मारा तो उसके घर से कुछ नहीं मिला। लेकिन हमको उस पर शक हुआ तो हम उसके गाय के बाड़े में पहुंचे। तो वहां पर इतनी साफ-सफाई दिखी की टीम को उस पर शक हुआ। इसके बाद पूरे बाड़े खोदा तो उसमें एक गुप्त तहखाना बना हुआ था।
शराब की बोतलों पर नहीं था ब्रांड का लेबल
गाय के बाड़े में बने एक गुप्त तहखाने में जब एक जवान अंदर गया तो वह हैरान था। क्योंकि उसमें शराब के कार्टून भरे हुए थे। जिसके बाद निकालना शुरू किया तो यहां से 42 कार्टन शराब बरामद निकाली गई। बरामद शराब की बोतलों पर किसी भी ब्रांड का लेबल नहीं लगा था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।