90 साल की महिला ने कोरोना को हराया, साइकिल चलाकर मुंबई से घर पहुंचा युवक हो गया संक्रमित

Published : Apr 25, 2020, 05:07 PM IST
90 साल की महिला ने कोरोना को हराया, साइकिल चलाकर मुंबई से घर पहुंचा युवक हो गया संक्रमित

सार

कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। यहां अब तक 1964 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अच्छी बात यह है कि मरीजों के ठीक होने का भी सिलसिला जारी है। यह अम्माजी जोधपुर की रहने वाली हैं। जो अब डिस्चार्ज हो गई हैं। वहीं, धौलपुर में मुंबई से साइकिल चलाकर घर पहुंचा एक युवक संक्रमित निकला। एक 17 साल का लड़का दिल्ली से यहां आया था। वो भी पॉजिटिव निकला।

जयपुर, राजस्थान. कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लड़ाई में कहीं से सुखद, तो कहीं से हैरानी वाली खबरें सामने आ रही हैं। कोरोना संक्रमण को राजस्थान की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। यहां अब तक 1964 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अच्छी बात यह है कि मरीजों के ठीक होने का भी सिलसिला जारी है। यह अम्माजी जोधपुर की रहने वाली हैं। जो अब डिस्चार्ज हो गई हैं। वहीं, धौलपुर में मुंबई से साइकिल चलाकर घर पहुंचा एक युवक संक्रमित निकला। एक 17 साल का लड़का दिल्ली से यहां आया था। वो भी पॉजिटिव निकला।

अम्माजी ठीक हुईं, 5 महीने का बच्चा संक्रमित मिला..
जोधपुर में शनिवार को 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें उदयमंदिर इलाके में रहने वाला 5 महीने का बच्चा भी है। इस बीच फतेहसागर निवासी 90 वर्षीय चुन्नीदेवी कोरोना को हराकर घर लौट गईं। जब उन्हें मालूम चला था कि वो कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई हैं, तब भी वे नहीं घबराई थीं।

साइकिल से घर पहुंचा, तो निकला संक्रमित
धौलपुर में शनिवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। दोनों युवक हैं। 17 साल क एक युवक दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटकर घर आया था। दूसरा युवक मुंबई से साइकिल चलाकर अपन घर पहुंचा था। बता दें कि यह युवक कहीं-कहीं ट्रकों में भी बैठा था।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप