जबर्दस्त टक्कर के बाद केबिन में फंसकर रह गया ड्राइवर, मदद के बजाय भाग गए दूसरे ट्रक के लोग

यह हादसा कोटा जिले के मोड़क में सोमवार को हुआ, जब दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में इस ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। लिहाजा ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका। वो फंसकर रह गया। केबिन में दर्द से तड़पता ड्राइवर मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन दूसरे ट्रक का ड्राइवर और खलासी मदद के बजाय वहां से भाग निकले।


कोटा, राजस्थान. यह हादसा अमानवीयता का उदाहरण है। देश में हर साल सैकड़ों हादसे होते हैं। इनमें कई घायलों की मौत इसलिए हो जाती है, क्योंकि लोग उनकी मदद नहीं करते। समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने पर उन्हें मौत के आगे घुटने टेक देने पड़ते हैं। यह हादसा सोमवार को कोटा जिले के मोड़क में हुआ। दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। इसमें ट्रक ड्राइवर फंस गया। केबिन में दर्द से तड़पता ड्राइवर मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन दूसरे ट्रक का ड्राइवर और खलासी मदद के बजाय वहां से भाग निकले।

परिचालक गंभीर रूप से घायल...
इस हादसे में इसी ट्रक का परिचालक घायल हुआ है। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार हादसा सहरावद गांव के पास हुआ। इसमें ट्रक ड्राइवर 22 वर्षीय पप्पू की केबिन में फंसे रहने के बाद मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन कटवाकर घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह