यहां युवा 50 रुपए के लिए जिंदगी दांप पर लगा रहे, कई की हो चुकी मौत..फिर भी नहीं ले रहे सबक

Published : Aug 29, 2020, 06:52 PM IST
यहां युवा 50 रुपए के लिए जिंदगी दांप पर लगा रहे, कई की हो चुकी मौत..फिर भी नहीं ले रहे सबक

सार

राजस्थान के कई जिलों में पिछले दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। पुलियाओं के ऊपर पानी बहने से कई गांव का संपर्क टूट चुका है। ऐसे हालातों में यहां के लोग महज 50 रुपए लेकर लोगों को और उनकी बाइक को कंधे पर रख नदी पार करा रहे हैं।

प्रतापगढ़. राजस्थान के कई जिलों में पिछले दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। पुलियाओं के ऊपर पानी बहने से कई गांव का संपर्क टूट चुका है, ऐसे हालतों में लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर उनके लिए जिनको रोज नौकरी करने के लिए जाना पड़ता है। इन्हीं लोगों को पार कराने के लिए नदी के आपपास बसे गांव के युवा 50 रुपए लेकर उनकी बाइक को तेज बहाव में कंदे पर रखकर पार करा देते हैं। इस तरह का जोखिम वह मजह पचास रुपए के लिए उठाते हैं।

कई लोगों की मौत भी हो चुकी...
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जोखिम उठाते हुए बाइक को पानी के तेज बहाव में नाला पार कराते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट और धरियावद क्षेत्र की ऐराव नदी का है। जहां इस तरह की घटनाएं अब आम हो चली हैं, हलांकि यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लोगों की बहने से मौत भी हो चुकी है। फिर भी लोग जरा से लालच की वजह से अपनी जान जोखिम में डालना नहीं छोड़ते हैं।

महज 50 रुपए के लिए जान जोखिम में डालते
बता दें कि इस इलाके के सैकड़ों लोग जिला मुख्याल और अन्य जगह पर नौकरी करने के लिए जाते हैं। रास्ते में पड़ने वाली पुलियों में उनको परेशानी हो जाती है, वह सिंगल तो निकल जाते हैं, लेकिन बाइक को निकालने की उनकी हिम्मत नहीं होती। ऐसे में नदी किनारे गांव के लोग उनसे एक बाइक का 50 रुपए लेकर उनकी मदद कर गाड़ी को पार करा देते हैं।

प्रशासन दे चुका है चेतावनी...
बारिश के मौस में प्रशासन इन लोगों को ऐसा करने के लिए हिदायत भी दे चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग उसे नजरअंदाज कर अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं चूकते। कई बार उनके परिवार को लोग इस नदी में बह चुके हैं, फिर वह कोई सीख नहीं लेते है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट