राजस्थान पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल ने खाकी वर्दी में बुजुर्ग महिला को लातों से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर पुलिस के इस रवैये पर कमेंट्स कर रहे हैं। बुजुर्ग महिला का कसूर इतना था कि वो अपने बेटे की खबर लेने के लिए पहुंची थी।
पाली. डीजीपी राजस्थान पुलिस ने पिछले सप्ताह ही पद संभाला हैं। वे राजस्थान पुलिस के 35वें डीजीपी हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कुर्सी संभालते ही कहा था कि हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल... जनता से सही व्यवहार करें ताकि पुलिस की छवि और सुधर सके। लेकिन पुलिस तो पुलिस ठहरी। वर्दी का रौब झाडना अभी भी जारी है। ताजा मामला पाली जिले से सामने आया है। पाली में एक पुलिसकर्मी ने थाने के बाहर बैठी एक बुजुर्ग महिला को लात मारी और नीचे गिरा दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी के खिलाफ अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है।
गलती ये कि बुजुर्ग मां अपने बेटे की खबर लेने पुलिस के पास पहुंची थी
दरअसल पाली जिले के जैतारण थाना इलाके में बलाडा गांव में अस्थायी पुलिस चौकी बनी हुई है। इस पुलिस चौकी में एक हैड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल का स्टाफ है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पुलिस ने अपराध के एक मामले में एक युवक को हिरासत में लिया था। उसे थाने लाया गया...। परिवार को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, तो बुजुर्ग मां बेटे के पीछे पीछे पुलिस चौकी तक आ गई। उसने पुलिसवालों से पूछा कि बेटे को क्यों पकडा, छोड़ दें। पुलिस वालों ने उसे जवाब नहीं दिया। इस पर जब चौकी इंजार्च हैड कांस्टेबल को पता चला तो वह बाहर आया और बुजुर्ग महिला को चले जाने के लिए कहा। लेकिन मां अपने बेटे के लिए पूछती रही।
पुलिसवाले को गुस्सा आया और बुर्जुग महिला को मार दी लात
बार-बार कांस्टेबल से पूछने पर उसे गुस्सा गया और उसने बुजुर्ग महिला के लात मार दी और उसे भगा दिया। वह कुछ दूर जाकर रोने लगी और गिडगिड़ाने लगी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर है। इस घटना के बाद थानाधिकारी ने हैड कांस्टेबल को सिर्फ चौकी से हटाया हैं। उधर परिवार के लोग और कॉलोनी के लोग हैड कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।
वीडियो में देखिए पुलिस का शर्मनाक चेहरा