शहर की सड़कों पर दौड़ा पैंथर, घंटो तक दहशत में रहे लोग, कोई पेड़ पर चढ़ा तो कोई कार में हुआ कैद

Published : Nov 03, 2019, 03:42 PM ISTUpdated : Nov 03, 2019, 03:48 PM IST
शहर की सड़कों पर दौड़ा पैंथर, घंटो तक दहशत में रहे लोग, कोई पेड़ पर चढ़ा तो कोई कार में हुआ कैद

सार

सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे के लोग रविवार के दिन पैंथर के खौफ से कांपते रहे। वह किसी की दुकान में जा घुसा तो किसी के घर में। घंटो तक वह आबादी वाले एरिया में इधर से उधर दौड़ता रहा।

सीकर (राजस्थान). सोचो अगर आपके सामने पैंथर आ जाए तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है कि आप दहशत में आ जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सीकर जिले में सामने आया है। जहां उस दौरान शहर में खलबली मच गई जब अचानक बीच सड़को पर पैंथर दौड़ता हुआ नजर आया।

कोई पेड़ पर चड़ा तो कोई कार में हो गया बंद
दरअसल, ये मामला सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे में रविवार के दिन सामने आया। जब पैंथर बीच बाजार से दौड़ता हुआ यहां के बस स्टैंड पर पहुंच गया। उसने पूरे इलाके में जमकर उत्पात मचाया। लोगों में उसका इतना खौफ था कि कोई पेड़ पर चढ़ गया तो कोई कार में दरवाजा बंद करके अंदर बैठ गया।

कई घंटो से पेड़ पर चढ़ा है पैंथर
देखते ही देखते पूरे कस्बे में अफरातफरी का माहौल बन गया। पैंथर किसी की दुकान में घुसा तो किसी के मकान में घुस गया। फिर वह एक पुराने बड़ के पेड़ पर चढ़ गया और खबर लिखे जाने तक वह अभी भी  पेड़ पर चढ़ा हुआ है। हालांकि उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

आए-दिन यहां आता रहता है पैंथर
लोगों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बता दें कि यहां आए-दिन पैंथर पानी-भोजन आदि की तलाश में आबादी वाले इलाके में घुसता रहता हैं। हालांकि इस बार उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर