
बूंदी, राजस्थान. यहां एक पुलिसवाले ने वर्दी को कलंकित कर दिया। पुलिसवाले पर एक नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गांववालों ने गुस्से में पुलिसवाले की पिटाई कर दी। उसका मुंह काला कर दिया। इस मामले में पुलिसवाले की शिकायत पर मारपीट करने वालों पर भी FIR दर्ज की गई है।
यह शर्मनाक मामला बूंदी जिले के हिंडोली थाने के तहत सुरखपुरा गांव में हुई। बताते हैं कि कांस्टेबल महेश शर्मा किसी काम के सिलसिले में गांव आया था। पीड़िता की मां की ओर से FIR में लिखवाया गया कि बुधवार शाम 4 बजे उनकी बेटी खेत से मटर तोड़कर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी मिला। उसने किसी का पता पूछा। इसके बाद बेटी से बोला कि मटर नहीं खिलाओगे। बेटी ने उसे मटर दिए। इसके बाद वो अश्लील हरकतें करने लगा।
लड़की ने घर पहुंचकर घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। इसके बाद गुस्से में लोगों ने कांस्टेबल को पकड़ लिया और फिर पीटते हुए मुंह काला कर दिया। कांस्टेबल ने अपने मोबाइल से अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे लोगों से मुक्त कराया।
डिंडोली के सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।