राजस्थान में दो गुटों में खूनी संघर्ष: फिल्मी स्टाइल में हथियारों से किया हमला, 2 भाइयों को एक साथ मार डाला

Published : Jun 21, 2022, 11:10 AM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 12:01 PM IST
राजस्थान में दो गुटों में खूनी संघर्ष: फिल्मी स्टाइल में हथियारों से किया हमला, 2 भाइयों को एक साथ मार डाला

सार

हथियारों से लैस होकर जमीनी विवाद में राजस्थान के प्रतापगढ़ में भिड़े दो गुट। खूनी संघर्ष में चाकू घोंपकर दो की हत्या। पूरे घर की जिम्मेदारी संभाल रहे मजदूर भाईयों की मौत। आरोपी हुए फरार....  

प्रतापगढ़ ( pratapgarh). राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के बसाड़ गांव में सोमवार देर शाम दो गुटों के भिडंत की खबर सामने आई। जिसमें चाकू गोदकर दो लोगों की हत्या कर दी गई। आपसी रंजिश के चलते हथियारों से लैस दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी- डंडों, सरियों व चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने चाकुओं से गोदकर दूसरे पक्ष के दो लोगों का बेरहमी से मर्डर कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने मोर्चा संभालते हुए दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू की। तनाव को देखते हुए मौके पर अब भी पुलिस की एक्स्ट्रा टीम घटनास्थल पर  तैनात है। 

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

कोतवाली थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि बसाड़ गांव में बिहारीदास और मांगीलाल तथा रघुनाथ भोई के परिवार के बीच में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। जिसे लेकर पहले भी दोनों पक्ष कई बार झगड़ा कर चुके हैं। सोमवार को भी देर शाम को दोनों पक्ष हथियारों से लैस होकर एक दूसरे से भिड़ गए। जिसमें ईश्वरलाल (24) और मुकेश(25) पुत्र रघुनाथ भोई पर बिहारीदास पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया तो उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस बसाड़ गांव पहुंची और मौका मुआयना करवाया। उधर, दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू की।

तीन आरोपी फरार, दो हिरासत में
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चाकूबाजी के आरोपी बिहारी लाल के बेटे दयाल, बद्री विशाल और लखन मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच के साथ मर्डर करके भागे हुए आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

मजदूरी करते थे मृतक, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश व ईश्वर लाल दोनों ही मजदूरी का काम करते थे। घर की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी। इनमें मुकेश डेढ़ वर्ष के बच्चे का पिता था। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की बीच कुछ दिन पहले भी जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसे लेकर दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों पाबंद भी किया गया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह