सावाधान ऐसी गलती ना करें; राजस्थान में बच्चों को मां ने इस तरह भिंडी की सब्जी बनाकर दी, खाते ही दोनों की मौत!

राजस्थान के प्रतापगढ़ से एक शॉकिंग खबर सामने आई है, जहां भिंडी की सबसे खाने से एक ही परिवार की हालत बिगड़ गई। दो बच्चों की तो भिंडी की सब्जी खाने से मौत हो गई। वहीं, 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 5:34 AM IST

जयपुर (राजस्थान). मां ने बच्चों के जिद करने पर बच्चों को भिंडी की सब्जी बनाकर दी, मां को क्या पता था कि वह अपने ही हाथ से अपने बच्चों को जहर दे रही है। भिंडी की सब्जी खाने से दो साल की बेटी और छह साल के बेटे की मौत हो गई। दो अन्य बच्चों समेत मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पिता सब्जी खाने से रह गए थे तो वे अस्पताल जाने से बच गए। इस घटना के बाद से पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमें सतर्क हो गई हैं। जो खाना बच्चों ने खाया था उसके सैंपल लिए गए हैं। उसकी रिपोर्ट आज जानी है। 

मां के साथ नानी के यहां आए हुए थे बच्चे, वहीं पर मां ने बनाई थी सब्जी
मामले की जांच कर रही प्रतापगढ़ जिले की घंटाली थाना पुलिस ने बताया कि नालपाडा गांव पंचायत के मांडव जेल गांव की रहने वाली भूरी देवी के यहां उसकी बेटी गुडिया आई हुई थी। गुडिया के साथ उसके बच्चे भी नानी के यहां पर आए हुए थे। शनिवार रात बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी एक बच्चे ने मां को कहा कि मां भिंडी की सब्जी खानी है। मां ने अलमारी में रखी हुई सूखी हुई भिंडी को फ्राई कर बच्चों को खिला दिया और खुद भी खा लिया। गुडिया का पति भी वहां आने वाला था, लेकिन वह नहीं पहुंच सका। सब्जी खाने के बाद सभी को उल्टियां होने लगी। सभी को अस्पताल में भ्ज्ञर्ती कराया गया। जहां पर रविवार सवेरे दो साल की ललिता और छह साल के छोटू की मौत हो गई। चार और सात साल के दो बच्चों और उनकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि भूरी देवी ने सब्जी नहीं खाई थी, वह बच गई। 

Latest Videos

पिछले साल सूखने के लिए रखी थी भिंडी
चिक्त्सिा विभाग की टीम ने रविवार सवेरे खाने के सैंपल लिए है। चिकित्सकों का कहना है कि एक साल पहले रखी गई भिंडी से ही तबियत बिगड़ी है। हो सकता है कि सूखने की वजह से इन में जहर आ गया हो। इसलिए सालभर बाद ऐसी कोई सब्जी नहीं बनाएं जो हानिकारक हो। भिंडी के साथ चपाती बनी थी जो ताजा थी। उसके अलावा और कुछ किसी ने नहीं खाया था। हांलाकि इसकी रिपोर्ट आज दोपहर में आने वाली है। दोनो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है । मां गुडिया की हालत स्थिर है। दोनो में से एक बच्चे को कई घंटों से होश नहीं आया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election