राजस्थान के बाड़मेर में पहली बारिश ने बिगाड़े हालात, बह गईं गाड़ियां-टूट गईं सड़कें, तैरने लगा घरों का सामान

राजस्थान में भीषण गर्मी से मचे हाहाकार के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। सोमवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में हल्की बारिश हुई तो कहीं झमाझमा पानी बरसा। बाड़मेर में लगातार 6 घंटे हुई बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2022 2:24 AM IST / Updated: Jun 14 2022, 08:06 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान में भीषण गर्मी से मचे हाहाकार के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। सोमवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में हल्की बारिश हुई तो कहीं झमाझमा पानी बरसा। बाड़मेर में लगातार 6 घंटे हुई बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। यहां इस कदर पानी गिरा कि सड़कें तालाब सी नजर आने लगीं। लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। इतना ही नहीं सड़क पर खड़ी बाइक और कार तक बह गईं।

5 से रात 11 बजे तक हुई झमाझम बारिश...टूटी सड़क बिगड़े हालात
दरअसल, सोमवार शाम बाड़मेर जिले में मॉनसून की पहली बारिश इस कदर होगी लोगों ने सोचा नहीं था। इतना पानी गिरा कि हालात बिगाड़ दिए। कई गांवों के नदी-नाले पानी से तरबतर हो गए। मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया। निचले स्तर पर बने कई घरों में जलभराव हो गया। दोपहर के बाद जिले मे तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ, फिर हल्की-फुल्की बारिश होने लगी, लेकिन शाम 5 बजे के बाद जो पानी बरसना शुरू हुआ तो रात 11 बजे तक झमाझम गिरता रहा।

Latest Videos

पूरी रात सामान को इधर से उधर करने में लगे रहे लोग
बाड़मेर जिले में पहली बारिश इस कदर होगी लोगों ने सोचा नहीं था। लोगों को उम्मीद थी पहला मॉनसून हल्का-फुल्का रहेगा। लेकिन 5 घंटे जो पानी बरसा उसने कई लोगों तो रातभर जगाकर रखा। क्योंकि निचले स्थर पर बने घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते कई ऐसा सामान था जो पानी में तैराने लगा। आलम यह हो गया की पूरी रात सामान को इधर से उधर करने में लगे रहे।

प्रशासन को करना पड़ा रेस्कूय ऑपरेशन
तेज बारिश और हवा के चलते कई इलाकों में तो पूरी रात बिजली गुल रही। वहीं पहली बारिश ने कई इलाकों में नुकसान भी काराया। सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले के बॉर्डर से लगे चौहटन कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में हुआ है। जहां  मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों से आने वाला पानी निचले बस्ती के इलाकों में घुस गया। कई इलाकों में वाहन कागज की तरह तैरते नजर आए। चौहटन रोड पर बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि पहले ही पानी में नाला ओवरफ्लो हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी लगाकर पानी को निकालने का काम शुरू किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump