अग्निपथ को लेकर देशभर में बवाल: ये खबर जरुर पढ़ें-परेशानी से बच जाएंगे...4 दिन में हो चुकीं 300 ट्रेनें रद्द

केंद्र सरकार की सेना में नई भर्ती स्कीम अग्निपथ के खिलाफ युवा पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया तो सड़क से रेलवे ट्रैक तक जाम रहा। हर तरह विरोध-प्रदर्शन, नारेबाजी और पथराव ही दिखाई पड़ रहा है। चार दिन से चल रहे प्रदर्शन के दौरान देश भर में अब तक तीन सौ से भी ज्यादा ट्रेने कई राज्यों में रद्द की जा चुकी है। बिहार, दिल्ली और हरियाणा में हालात बेहद खराब हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 4:21 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 09:59 AM IST

जयपुर. देश में बवाल मचा हुआ है अग्निपथ योजना के नाम पर....। सरकारी सम्पत्ति को फंूंका जा रहा है और रेलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। चार दिन से चल रहे प्रदर्शन के दौरान देश भर में अब तक तीन सौ से भी ज्यादा ट्रेने कई राज्यों मंे रद्द की जा चुकी है। बिहार, दिल्ली और हरियाणा में हालात बेहद खराब हैं। ऐसे में अब राजस्थान में भी ट्रेनों के रद्द होने का खतरा बनता जा रहा है। राजस्थन समेत देश के ग्यारह राज्यों में अब यह आंदोलन फैल चुका है। 

राजस्थान में भी पटरियां उखाड़ी, ट्रेक रोककर बैठे रहे
राजस्थान के भरतपुर में पटरियों पर आंदोलन आ चुका है। आंदोलन के दौरान कल यानि शुक्रवार को पटरियों रोक ली गई। काफी देर तक आंदोलन जारी रहा। पुलिस खदेडने पहुंची तो पुलिस पर ही पथराव कर दिया। तीन से पांच घंटे तक उपद्रव जारी रहा। ऐसे में कई ट्रेनों का समय बदला गया। छह से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल सकीं। राजस्थान से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।  रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार शाम को डिब्रुगढ, लालगढ़ और कामख्या.भगत की कोठी ट्रेन को रद्द कर दिया था। जबकि 20 जून को लालगढ़.डिब्रुगढ़ ट्रेन और 21 जून को भगत की कोठीकृकामख्या जाने वाली ट्रेन भी रद्द हो चुकी हैं। ऐसे में दो जोड़ी ट्रेन फिलहाल रद्द की गई है। आज भी कई ट्रेनों को रद्द करने की तैयारी की जा रही है।

Latest Videos

10 से ज्यादा ट्रेनों को जला चुके हैं आंदोलनकारी अब तक 
बवाल के चलते अब तक देश भर में करीब तीन सौ बीस ट्रेनें रद्द और प्रभावित हो चुकी हैं। उपद्रवियों ने अब तक करीब ग्यारह ट्रेनों को जला दिया है। अब तक 80 मेल और 130 से भी ज्यादा यात्री ट्रेन को पूरी तरह से रद्द की जा चुकी हैं। सत्तर से ज्यादा ट्रेनों को उपद्रव के चलते काफी पहले ही घंटों तक रोका जा चुका है। सबसे ज्यादा असर झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेनों पर पडा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel