
चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चेतावनी देने के बाद अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की नसीहत दी है। कैप्टन ने गहलोत से कहा कि वह पंजाब की बजाय राजस्थान पर ध्यान दें। क्योंकि राजस्थान में उनके सामने समस्याएं कम नहीं हैं जो हमारे राज्य में दखल दें।
यह है पूरा मामला
दरअसल, कैप्टन अमरिदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगने लगी थीं कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इसी को चलते सीएम अशोक गहलोत ने कैप्टन को सलाह देते हुए का था कि मुझे उम्मीद है कि अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। वह पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे। परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे क्षणों में अपनी अर्न्तरात्मा को सुनना चाहिए।
कैप्टन ने कहा-गहलोत जी मेरे दोस्त हैं, लेकिन अपनी परेशानी देंखे..मेरी नहीं
बता दें कि अब 4 दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहलोत को जबाव दिया है। एक चैनल से बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि अशोकजी मेरे दोस्त हैं, वे बहुत अच्छे आदमी हैं, लेकिन उन्हें अपनी परेशानियों को देखना चाहिए। उन्हें इस वक्त पंजाब को छोड़कर राजस्थान पर ध्यान देना चाहिए। इस समय उनकी परेशानी कुछ कम नहीं हैं।
'सिद्धू को CM नहीं बनने दूंगा'
एक दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। चाहे फिर कुछ क्यों ना हो जाए। में सिद्धू के सामने सबसे मजबूद उम्मीदवार उतारूंगा। इतना ही नहीं पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका के खिलाफ बोलते हुए दोनों को अनुभवहीन बताया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।