कैप्टन अमरिंदर का सीएम गहलोत पर अटैक, कहा- आप अपना राजस्थान संभालिए, पंजाब की तरफ ना देखें

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को चेतावनी देने के बाद अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की नसीहत दी है। कैप्टन ने गहलोत से कहा कि वह पंजाब की बजाय राजस्थान पर ध्यान दें। 

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चेतावनी देने के बाद अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की नसीहत दी है। कैप्टन ने गहलोत से कहा कि वह पंजाब की बजाय राजस्थान पर ध्यान दें। क्योंकि राजस्थान में उनके सामने समस्याएं कम नहीं हैं जो हमारे राज्य में दखल दें।

यह है पूरा मामला
दरअसल, कैप्टन अमरिदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगने लगी थीं कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इसी को चलते सीएम अशोक गहलोत ने कैप्टन को सलाह देते हुए का था कि मुझे उम्मीद है कि अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। वह पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे। परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे क्षणों में अपनी अर्न्तरात्मा को सुनना चाहिए।

Latest Videos

कैप्टन ने कहा-गहलोत जी मेरे दोस्त हैं, लेकिन अपनी परेशानी देंखे..मेरी नहीं
बता दें कि अब 4 दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहलोत को जबाव दिया है। एक चैनल से बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि अशोकजी मेरे दोस्त हैं, वे बहुत अच्छे आदमी हैं, लेकिन उन्हें अपनी परेशानियों को देखना चाहिए। उन्हें इस वक्त पंजाब को छोड़कर राजस्थान पर ध्यान देना चाहिए। इस समय उनकी परेशानी कुछ कम नहीं हैं।  

'सिद्धू को CM नहीं बनने दूंगा'
एक दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। चाहे फिर कुछ क्यों ना हो जाए। में सिद्धू के सामने सबसे मजबूद उम्मीदवार उतारूंगा। इतना ही नहीं पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका के खिलाफ बोलते हुए दोनों को अनुभवहीन बताया था। 

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने अपने साथी कैप्टन अमरिंदर को दी बड़ी सलाह, बताया उन्हें फ्यूचर में क्या करना चाहिए

यह भी पढ़ें-बगावती तेवर: सिद्धू को CM बनने से रोकने के लिए अमरिंदर का बड़ा अटैक, राहुल-प्रियंका के खिलाफ भी बोले

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar