कोरोना के कहर में सुकून भरी तस्वीर, पॉजिटिव से निगेटिव हुई महिला ने दरवाजे पर स्वास्तिक बना ली एंट्री

कोरोना के कहर में देश से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं राजस्थान से एक दिल को सुकून देने वाली तस्वीर देखने को मिली है। जब एक महिला कोरोना को हराकर घर पहुंची तो उसने सबसे पहले अपने दरवाजे पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर उसकी पूजा करके अंदर प्रवेश किया।

बांसवाड़ा (राजस्थान). कोरोना के कहर में देश से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं राजस्थान से एक दिल को सुकून देने वाली तस्वीर देखने को मिली है। जब एक महिला कोरोना को हराकर घर पहुंची तो उसने सबसे पहले अपने दरवाजे पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर उसकी पूजा करके अंदर प्रवेश किया।

दरवाजे पर स्वास्तिक बनाकर किया घर में प्रवेश
दरअसल, यह सुखद तस्वीर बांसवाड़ा में सोमवार के दिन देखने को मिली। जहां यह महिला 10 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद जिला अस्पताल से सूर्यानंद नगर अपने घर पहुंची। उसने सबसे पहले दरवाजे पर स्वस्तिक बनाया और उसकी पूजा की। तथा प्रार्थना की, हे भगवान अब कोई कोरोना से संक्रमित ना हो और ना ही कोई बाधा आए।

Latest Videos

अस्पताल से आखिरी 8 मरीज भी पहुंच गए घर
बता दें कि सोमवार को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल से आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह 8 आखिरी मरीज थे जो अस्पताल में भर्ती थे, डॉक्टर से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भगवान से प्रार्थना की है कि अब कोई इस महामारी से संक्रमित होकर अस्पताल में ना आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग