दहेज में लोभी बने ऐसे पत्थर दिल: अपने ही 9 माह के बच्चे को जलाकर मार डाला, मंजर देख कांप गए लोग

Published : May 14, 2022, 04:05 PM IST
दहेज में लोभी बने ऐसे पत्थर दिल: अपने ही 9 माह के बच्चे को जलाकर मार डाला, मंजर देख कांप गए लोग

सार

दहेज का ऐसा लालच कि 9 माह के मासूम को मां के साथ जलाकर मार डाला। कई बार मायके में बताया था कि मारपीट होती है। हर बार समझाया कि सब ठीक हो जाएगा,हुआ ऐसा हादसा।  


भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव सैंथरा में दहेज के लोभियों का दिल ऐसा पत्थर बन गया कि अपने ही खून 9 माह के बच्चे को उसकी मां के साथ पेट्रोल छिड़ककर बेरहमी से जला डाला। जले हुए मासूम और उसकी मां को देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए। मृतका के परिजनों ने बेरहम  ससुराल पक्ष पर बेटी और 9 माह के बच्चे की दहेज के लिए मर्डर करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शनिवार सुबह आरबीएम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।

दहेज के लिए करते थे परेशान
लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बछामदी निवासी भगवान सिंह पुत्र मेदाराम ने चिकसाना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि भगवान सिंह की बेटी श्रीमती की शादी 9 फरवरी 2020 को सैंथरा निवासी दिगंबर पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई। भगवान सिंह ने अपनी बेटी की शादी में खूब पैसा खर्च किया। लेकिन दिगंबर और उसके परिजन बेटी को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बेटी ने कई बार अपने पिता से इस बारे में शिकायत भी की। लड़की के मायके वालों ने कई बार बेटी के ससुराल वालों को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन वो अपनी दहेज की मांग पर अड़े रहे।

ग्रामीण सीओ बृजेश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार शाम को सैंथरा गांव में एक 9 माह के बच्चे और उसकी मां को जलाकर हत्या कर देने की सूचना मिली। महिला और 9 माह का बच्चा गंभीर रूप से जल गए, जिन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े- लखीमपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ससुराल पक्ष पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप

नशे में धुत पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, मृतका के परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट