राजस्थान कांग्रेस का नव संकल्प शिविर दूसरा दिनः राहुल गांधी और देश के किसानों को लेकर निकली ये बड़ी खबर

Published : May 14, 2022, 01:47 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 03:24 PM IST
राजस्थान कांग्रेस का नव  संकल्प शिविर दूसरा दिनः राहुल गांधी और देश के किसानों को लेकर निकली ये बड़ी खबर

सार

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर से राहुल गांधी और देश के किसानों को लेकर निकली बड़ी खबर। देश भर की यात्रा पर जा सकते हैं राहुल गांधी, जहां सरकार  नहीं वहां कई दिनों का कैंप करने की तैयारी। किसानों के लिए नया ड्राफ्ट बनेगा।

उदयपुर. कांग्रेस  के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन आज बड़ी खबरें बाहर आ रही हैं। शिविर में मीडिया को एंट्री नहीं है। शिविर कैंप के पास ही मीडिया के लिए कैंप बनाया गया है और वहीं पर समय समय पर बड़े नेता मीडिया को ब्रीफ कर रहे हैं। कुछ देर पहले पी चिदबंरम ने महंगाई और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और अब राहुल गांधी को लेकर खबरें बाहर आ रही हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को लेकर नेशन टूर की बातें कर रहे हैं। हांलाकि अंतिम फैसला राहुल गांधी के ऊपर ही निर्भर करता है।


हरियाणा के पूर्व सीएम ने मीडिया को बताया
मीडिया ब्रीफ के दौरान हरियाणा के पूर्व सीमए भूपेन्द्र हुडडा और अन्य कई सीनियर नेता मौजूद रहे। उन्होनें कहा कि किसानों को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। लोन देने के बाद किसान की जमीन कुर्क करने का प्रावधान है और साथ ही क्रिमिनल केस चलाया जाता है। हम ऐसा ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं जिससे किसानों को परेशानी नहीं आए। ब्रीफ में कहा गया कि राहुल गांधी जल्द ही देश भर की यात्रा पर निकल सकते हैं। जहां सरकार नहीं है वहां पर नई उर्जा भरेंगे। कई दिन वहां ठहरेंगे और जनता का फीडबैक लेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले यह नेशन टूर पूरा करने का प्लान है। ब्रीफ से पहले राहुल गांधी ने दिग्गज नेताओं से बात-चीत की थी।

बता दें कि कांग्रेस का चिंतन शिविर 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में हो रहा है। मंथन सत्र का मुख्य फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करना है। इस बैठक को 'नव संकल्प चिंतन शिविर' नाम दिया गया है। इसमें 2024 के आम चुनावों की रणनीति, ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने और आने वाली चुनावी चुनौतियों के लिए तैयारी पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
 

इसे भी पढ़े- उदयपुर के चिंतन शिविर के बीच आई चिंता की खबर: सीएम के इस खास आदमी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बुलाया

 चिंतन शिविर: सोनिया गांधी ने PM मोदी पर हमला बोला, कहा- भय में जी रहे लोग, अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार

कांग्रेस के 3 दिवसीय चिंतन शिविर में पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी, वीडियो में देखें कैसे हुई गुटबाजी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची