मां ने दूध पिलाने को उठाया तो बंद मिली सांसे, 75 दिन के बच्चे की रहस्यमयी मौत, जाने क्या है मामला

Published : May 14, 2022, 01:24 PM IST
मां ने दूध पिलाने को उठाया तो बंद मिली सांसे, 75 दिन के बच्चे की रहस्यमयी मौत, जाने क्या है  मामला

सार

बच्चे के पास कोई नहीं था, कमरा भी बंद था। मां ने दूध पिलाने उठाया तो उठा नहीं,75 दिन के बच्चे की रहस्यमय तरीके हुई मौत। मां ने घर के लोगो पर लगाया इल्जाम।

अजमेर. ढाई महीने के बच्चे कि भला किसी से क्या दुश्मनी रही होगी कि कोई उसे बेरहमी से मार डाले। या फिर उसे कोई बिमारी रही हो लेकिन ऐसा भी नही था। लेकिन जिले  में ढाई महीने के एक बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला आया है। जिसमें घटना की जांच कर रही मांगलियावास थाना पुलिस ने बताया कि ढाई महीने के पंकज की संदिग्ध मौत की सूचना मिली है। 
क्या है मामला
मृत बच्चे की मां ने बताया कि वह उसे दूध पिलाने के लिए उठा रही थी तो बच्चे ने कोई हरकत नहीं की। उसकी ऐसी हालत देखकर मां तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले गई। डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि उसने पहले ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद मां ने दादी और ताई पर बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ढाई महीने के बच्चे का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा रही है। शाम तक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।  अस्पताल में  उसका शव रखवाया गया। डूमाडा गांव में रहने वाली बच्चे की मां ने परिवार के ही बेहद नजदीकी लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मां का कहना है कि हत्या कर दी गई है।

उधर एसएसचओ दातार सिंह ने कहा कि मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आती है इसी रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े- स्टेटस पर फोटो के साथ लिखा माई स्वीट फैमिली, फिर पत्नी-बच्चे की हत्या कर किया सुसाइड, राजस्थान की दर्दनाक खबर

लखनऊ: घर के बाहर खेल रही बच्ची अचानक हुई गायब, स्कूल की पानी की टंकी में गंभीर हालत में मिला मासूम का शव

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची