कांग्रेस के 3 दिवसीय चिंतन शिविर में पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी, वीडियो में देखें कैसे हुई गुटबाजी

वीडियो डेस्क। उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस के 400 से ज्यादा बड़े नेता इस चिंतन शिवर का हिस्सा बनेंगे। इस चिंतन शिवर में फिर से पार्टी में जान फूंकने की कोशिश की जाएगी। 

/ Updated: May 13 2022, 12:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस के 400 से ज्यादा बड़े नेता इस चिंतन शिवर का हिस्सा बनेंगे। इस चिंतन शिवर में फिर से पार्टी में जान फूंकने की कोशिश की जाएगी। हालांकि चिंतन शिविर से पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी भी सामने आई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने ही सीकर में गुरुवार रात को ये गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। दरअसल उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने जा रहे राहुल गांधी  गुरुवार देर रात को नीमकाथाना व डाबला रेलवे स्टेशन पर कुछ देर रुके थे। जहां गहलोत व पायलट समर्थक कार्यकर्ता अलग अलग खेमों में नजर आए।  दोनों  पक्षों ने अपने अपने नेता के जयकारे लगाकर शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे से तेज नारे लगाने को लेकर होड सी मच गई।