होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बच्ची को थप्पड़ मारा, गुस्साए फौजी पिता ने स्कूल संचालक पर गोली चला दी

Published : Jan 04, 2022, 07:49 AM IST
होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बच्ची को थप्पड़ मारा, गुस्साए फौजी पिता ने स्कूल संचालक पर गोली चला दी

सार

फौजी की बेटी गंगा 7वीं क्लास में पढ़ती है। 20 दिन पहले बच्ची को स्कूल में होमवर्क दिया गया था, जिसे बच्ची ने पूरा नहीं किया और स्कूल पहुंच गई। इस पर एक टीचर ने गंगा को थप्पड़ मार दिया। इस बात की जानकारी बच्ची के पिता और फौजी पप्पू गुर्जर को पता चली तो वह फतेहगढ़ आर्मी सेंटर से रविवार को छुट्टी लेकर घर आया।

भरतपुर। होमवर्क (Home Work) नहीं करने पर एक टीचर (Teacher) ने बच्ची को थप्पड़ मार दिया, इसी बात से गुस्साए फौजी पिता (Military Father) ने स्कूल संचालक (School Director) पर बंदूक तान दी और विवाद हो गया। फौजी ने जैसे ही फायर किया, तभी स्कूल संचालक की पत्नी बीच में आ गई और गोली सीधे महिला के हाथ में लगी। घटना के बाद फौजी स्कूल से फरार हो गया। मामला भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव का है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, इस गांव में जय बजरंग पब्लिक स्कूल है। इसमें फौजी की बेटी गंगा 7वीं क्लास में पढ़ती है। 20 दिन पहले बच्ची को स्कूल में होमवर्क दिया गया था, जिसे बच्ची ने पूरा नहीं किया और स्कूल पहुंच गई। इस पर एक टीचर ने गंगा को थप्पड़ मार दिया। इस बात की जानकारी बच्ची के पिता और फौजी पप्पू गुर्जर को पता चली तो वह फतेहगढ़ आर्मी सेंटर से रविवार को छुट्टी लेकर घर आया और लाइसेंस बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। यहां फौजी ने स्कूल मालिक सुरेंद्र पर बंदूक तान दी और विवाद करने लगा। इसी बीच, फौजी ने जैसे ही सुरेंद्र पर फायर किया, उनकी पत्नी राजबाला बीच में आ गई। गोली सीधे राजबाला के हाथ में लगी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मैं बीच में आ गई और बंदूक पकड़ ली: घायल महिला
पुलिस ने राजबाला की शिकायत के बाद फौजी के घर पर दबिश दी। उसका कुछ पता नहीं चल सका है। अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। राजबाला राजकीय अस्पताल में नर्सिंग कर्मी है और वह पति को खाना देने के लिए स्कूल गई थी। उनका कहना था कि मेरे सामने घटना हुई। अगर मैं एक-दो सेकेंड लेट हो जाती तो वह पति की जान मुश्किल में थी। समय रहते वह बीच में आ गई और बंदूक को पकड़ लिया, तभी उसने गोली चला दी जो सीधे मेरे हाथ में लगी। गोली चलाने के बाद आरोपी स्कूल से भाग गया। 

Mumbai में दो अपराधियों ने बैंक से लूटे 2.5 लाख, विरोध पर चलाई गोली, 1 कर्मचारी की मौत

बदमाशों ने जवान पर हमला कर छीन ली राइफल, देखें वीडियो

बिहार में शराब के लिए लूट... युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में मची होड़, जानें क्या है पूरा मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी