
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां एक आईएएस अफसर की बहू ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि मृतका की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। युवती ने सुसाइड करने के दो दिन पहले ही अपने पिता को फोन कर कहा था कि उसके पेट में बहुत दर्द हो रहा है, ये दर्द अब सहन नहीं होता है।
नए साल के दिन खा लिया जहर
दरअसल, यह मार्मिक घटना जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां हाईकोर्ट कॉलोनी में रहने वाले आईएएस अधिकारी मूल सिंह प्रियंका ने 1 जनवरी को जहर खाया था। दिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घरवालों ने उनको अस्पताल में एडमिट कराया। लेकिन एक दिन बाद ही इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी
बता दें कि आईएएस अधिकारी मूल सिंह अजमेर में पोस्टेड हैं, लेकिन उनके बेटा-बहू जोधपुर में रहते थे। उनके बेटे की शादी प्रियंका से दो महीने पहले 14 नवंबर को हुई थी। बेटा बेटा शिक्षा विभाग में नौकरी करती थी। मृतका अपने इस विवाह से बेहद खुश थी, परिजनों ने बताया कि उसकी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था। आखिर उसने क्यों साल के पहले दिन ही जहर खाया, यह बात समझ नहीं आ रही है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मौत से पहले पापा को किया था फोन
मृतक का पीहर जोधपुर के शोभावतों की ढाणी में है। परजिनों ने बताया कि प्रियंका ने मरने से पहले 1 जनवरी कोअपने पिता को फोन कर बताया था कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। जो अब सहन नहीं होता है। पिता बेटी की हाल जानने के लिए उससे मिलने के लिए जोधपुर पहुंचे थे। लेकिन उनको क्या पता था कि वह अपनी बेटी का चेहरा नहीं देख पाएंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।