राजस्थान में ठगी की नई ट्रिक उड़ा रही होश: सोने की ईंट खरीदी, चेक कराया तो पकड़ लिया माथा, आप भी रहें सावधान

5 लाख में खरीदी गोल्ड ब्रिक्स, ज्वेलर्स के पास चेक कराया तो हुए हैरान हुए पीड़ित सोने की जगह पीतल की ईंटे दी  आरोपियों से असली सोने की ईंटे मांगी तो बोले 5 लाख और दे जाओं और असली माल ले जाओं। पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मामला

Sanjay Chaturvedi | Published : May 1, 2022 7:26 AM IST / Updated: May 01 2022, 01:05 PM IST

भरतपुर. हम लोग आए दिन की ठगी की खबरे सुनते रहते है।जिसमें कई लोग ठगी का शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के मेवात क्षेत्र के सेवर थाने का है। जहां आरोपियों ने युवक को 5 लाख की  नकली सोने की ईंट पकड़ा दी। आरोपियों ने पहले युवक के रिश्तेदार से दोस्ती की फिर उसके माध्यम से युवक से संपर्क कर  उनके पास सोने की ईंट को खरीदने की डील की। मामले का पता जब  चला जब युवक ने अपने साथ हुए धोखे की रिपोर्ट सेवर थाने में दर्ज कराई।
क्या है मामला

 गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा नहिबाद के रहने वाले मीना रायजीभाई बलामाई मारैया ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका रिश्तेदार भरतभाई रामभाई सोलंकी प्राइवेट ड्रायवर का काम करता है और  कार से यात्रियों को सवारियां(जगह का नाम) लाने ले जाने का काम करता है। भरतपुर जिले के कामां निवासी राहुलाई, राजूभाई और एक अन्य व्यक्ति ने भरतभाई की कार किराए पर ली और उसे  राजस्थान के डूंगरपुर सीमा पर मजदूरों की भर्ती के लिए बुक कर के ले  गए। इसी समय  आरोपियों ने युवक के रिश्तेदार भरतभाई से दोस्ती कर ली।

Latest Videos

 करीब एक महीने पहले  आरोपी राजूभाई ने रिश्तेदार से संपर्क किया और बताया कि कच्छ में खुदाई के दौरान उन्हें सोने के 6 पाट (ईंटें) मिले हैं, जिन्हें वो सस्ते में बेच रहे हैं। तुम या तुम्हारा कोई परिचित खरीदना चाहे  तो बताना। आरोपियों की बातों में पीड़ित फंस गए और सोना खरीदने के लिए भरतपुर शहर आ गए। शहर से आरोपी दो बाइक पर उन्हें अपने साथ अपने गांव  कामां ले गए और एक पाट(ईंट) दिखाया। आरोपियों ने उसे सोने का बताते हुए उसमें से एक छोटा टुकड़ा दिया और कहा कि तुम अपने किसी भी ज्वेलर्स के पास जाकर इसको चेक करा लो। इस पर पीड़ित युवक व उसका रिश्तेदार वो टुकड़ा लेकर  गांव के ज्वेलर पास आकर उसकी जांच कराई तो उस ज्वेलर ने उसे सोने का ही बताया।ज्वेलर्स की बातों को सुनकर पीड़ितों ने 5 लाख रुपए में उन पाटों (ईंट) को आरोपियों से खरीद लिए।

बाद में जब पीड़ित युवक ने उस गोल्ड ब्रिक्स को ज्वेलर्स के पास ले जाकर चेक कराया तो पता चला कि वो पाट(ईंट) तो पीतल का है। इसके बाद पीड़ितों ने जब आरोपियों को फोन  किया तो उन्होने कहा कि 5 लाख रुपए और दे जाओ सोने का असली पाट ले जाओ। अब पीड़ित ने सेवर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती