5 लाख में खरीदी गोल्ड ब्रिक्स, ज्वेलर्स के पास चेक कराया तो हुए हैरान हुए पीड़ित सोने की जगह पीतल की ईंटे दी आरोपियों से असली सोने की ईंटे मांगी तो बोले 5 लाख और दे जाओं और असली माल ले जाओं। पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मामला
भरतपुर. हम लोग आए दिन की ठगी की खबरे सुनते रहते है।जिसमें कई लोग ठगी का शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के मेवात क्षेत्र के सेवर थाने का है। जहां आरोपियों ने युवक को 5 लाख की नकली सोने की ईंट पकड़ा दी। आरोपियों ने पहले युवक के रिश्तेदार से दोस्ती की फिर उसके माध्यम से युवक से संपर्क कर उनके पास सोने की ईंट को खरीदने की डील की। मामले का पता जब चला जब युवक ने अपने साथ हुए धोखे की रिपोर्ट सेवर थाने में दर्ज कराई।
क्या है मामला
गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा नहिबाद के रहने वाले मीना रायजीभाई बलामाई मारैया ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका रिश्तेदार भरतभाई रामभाई सोलंकी प्राइवेट ड्रायवर का काम करता है और कार से यात्रियों को सवारियां(जगह का नाम) लाने ले जाने का काम करता है। भरतपुर जिले के कामां निवासी राहुलाई, राजूभाई और एक अन्य व्यक्ति ने भरतभाई की कार किराए पर ली और उसे राजस्थान के डूंगरपुर सीमा पर मजदूरों की भर्ती के लिए बुक कर के ले गए। इसी समय आरोपियों ने युवक के रिश्तेदार भरतभाई से दोस्ती कर ली।
करीब एक महीने पहले आरोपी राजूभाई ने रिश्तेदार से संपर्क किया और बताया कि कच्छ में खुदाई के दौरान उन्हें सोने के 6 पाट (ईंटें) मिले हैं, जिन्हें वो सस्ते में बेच रहे हैं। तुम या तुम्हारा कोई परिचित खरीदना चाहे तो बताना। आरोपियों की बातों में पीड़ित फंस गए और सोना खरीदने के लिए भरतपुर शहर आ गए। शहर से आरोपी दो बाइक पर उन्हें अपने साथ अपने गांव कामां ले गए और एक पाट(ईंट) दिखाया। आरोपियों ने उसे सोने का बताते हुए उसमें से एक छोटा टुकड़ा दिया और कहा कि तुम अपने किसी भी ज्वेलर्स के पास जाकर इसको चेक करा लो। इस पर पीड़ित युवक व उसका रिश्तेदार वो टुकड़ा लेकर गांव के ज्वेलर पास आकर उसकी जांच कराई तो उस ज्वेलर ने उसे सोने का ही बताया।ज्वेलर्स की बातों को सुनकर पीड़ितों ने 5 लाख रुपए में उन पाटों (ईंट) को आरोपियों से खरीद लिए।
बाद में जब पीड़ित युवक ने उस गोल्ड ब्रिक्स को ज्वेलर्स के पास ले जाकर चेक कराया तो पता चला कि वो पाट(ईंट) तो पीतल का है। इसके बाद पीड़ितों ने जब आरोपियों को फोन किया तो उन्होने कहा कि 5 लाख रुपए और दे जाओ सोने का असली पाट ले जाओ। अब पीड़ित ने सेवर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है।