स्पीड पर ना रख सका काबू, सिर्फ 2 सेकेंड में ट्रक के परखच्चे उड़े, ड्राइवर की मौत, टोल पर खड़े ट्रक से जा टकराया

Published : Dec 21, 2021, 09:45 AM IST
स्पीड पर ना रख सका काबू, सिर्फ 2 सेकेंड में ट्रक के परखच्चे उड़े, ड्राइवर की मौत, टोल पर खड़े ट्रक से जा टकराया

सार

ये पूरा हादसा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया। बताया गया कि नाके पर टोल टैक्‍स कटवा रहा एक ट्रक महज 10 सेंकड़ ही रुका था, तभी पीछे से आए एक दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्‍कर से इतना तेज धमाका हुआ कि टोल पर मौजूद कर्मचारी और दूसरे वाहन चालक सकते में आ गए। 

भीलवाड़ा। राजस्‍थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जहाजपुर-देवली मार्ग पर कुराड़िया टोल नाके पर महज 2 सेकेंड में एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाले ट्रक का आगे का हिस्सा माचिस की डिब्बी की तरह पिचक गया। जबकि ट्रक में लदा सामान सड़क पर आ गिरा। हादसे के वक्त तेज धमाके हुआ और इस टक्‍कर में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।

ये पूरा हादसा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया। बताया गया कि नाके पर टोल टैक्‍स कटवा रहा एक ट्रक महज 10 सेंकड़ ही रुका था, तभी पीछे से आए एक दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्‍कर से इतना तेज धमाका हुआ कि टोल पर मौजूद कर्मचारी और दूसरे वाहन चालक सकते में आ गए। ट्रक की टक्‍कर से पीछे वाले ट्रक के आगे का हिस्‍सा पूरी तरह से पिचक गया। सूचना मिलने पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकलवाया। उसे उपचार के लिए जयपुर (Jaipur) रेफर किया गया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया।

मंजिल से 10 किमी पहले चली गई जान
हादसे में मारे गए ट्रक चालक की पहचान सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखण्‍ड के भरीजा गांव के निर्मल सिंह राजपूत के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जयपुर शहर के नाहरी के नाका क्षेत्र में रहता था और माल भरकर देवली मार्ग आ रहा था। लेकिन, मंजिल से महज 10 किलोमीटर पहले ही उसकी जान चली गई।

ट्रक की स्पीड तेज थी, नाके पर नहीं हो सकी कंट्रोल
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि निर्मल के ट्रक की तेजी गति थी और टोल बूथ पर खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराया। टक्कर से पीछे वाले ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। उसका ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। कुछ सेकेंड के बाद लोग ट्रक के पास गए। 

Sri Ganganagar: ट्रक-ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले दो चालक, खलासी ने कूदकर जान बचाई

मध्य प्रदेश भयानक एक्सीडेंट: 4 लोगों की स्पॉट पर ही दर्दनाक मौत, टक्कर इतनी भीषण कार में बैठा एक भी नहीं बचा

ट्रक के पहिए के नीचे चटनी सा पिसा परिवार, पलभर में बच्ची-मां और दादा की मौत..सड़क पर दूर तक बिखर गए चिथड़े

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया