यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चारों की सांसे हादसा होते ही थम गईं। किसी को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। यानि गाड़ी के अदंर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में एक ही परिवार के माता-पिता, बेटा और एक रिश्तेदार शामिल है।
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चारों की सांसे हादसा होते ही थम गईं। हादसे की खबर लगते ही पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
एक ही घर के माता-पिता और बेटे की मौत
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे के आसपास हुआ। जहां राजसमंद के रेलमगरा के निवासी अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए जयपुर गए हुए थे। लेकिन लौटते वक्त भीलवाड़ा के रायला में उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें माता-पिता व बेटे सहित 4 की मौत हो गई। बताया जाता है कि घर में अकेली बहू रह गई है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है।
मौत के बाद भी शव कार के अंदर फंसे रहे
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हादसे में मारे गए लोगों के शव बरामद किए। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। चारों अमरपुरा के रहने वाले प्रताप गाडरी, उसकी पत्नी सोहनी, बेटा देवीलाल और एक उनका रिश्तेदार था। ट्रक ने इतनी भयानक तरीके से टक्कर मारी की चारों कार के अंदर ही फंस गए और दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक चालक भागने में कामयाब हो गया।
पलभर में तबाह हो गया पूरा परिवार
तस्वीर में दिखाई दे रहा मृतक देवीलाल है, जो अपने बेटे के साथ मस्ती करते दिख रहा है। लेकिन वह मंगलवार को अपने पिता को इलाज कराने क्या गया उसका तो पूरा हंसता-खेलता परिवार एक पल में उजड़ गया। बता दें कि देवीलाल ने कुछ दिन पहले ही अपने मासूम बेेटे के साथ सेल्फी ली थी।
नया साल जिंदगीभर का दर्द दे गया: झारखंड में ट्रक मजदूरों पर जा पलटा, 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
झारखंड में दरोगा की संदिग्ध अवस्था में मौत, रात में पिकैट ड्यूटी पर खाना खाकर सोए थे, सुबह उठे ही नहीं