
जयपुर. नेपाल से चलकर उदयपुर आ रही एक बस में आज सवेरे भयकंर आग लग गई। जिस बस में आग लगी थी उस बस में पचास सवारियां मौजूद थीं। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और उसके बाद पूरी की पूरी बस कुछ ही देर में कबाड़ बन गई। बस में सवार यात्रियों को जब आग की तपिश महसूस हुई तो चीख पुकार मच गई। स्लीपर कोच बस के चालक ने बस को सड़क किनारे रोका और उसके बाद उसमें सवार लोग तेजी से बस से कूदने लगे। सुकून की बात यह रही कि कुछ ही सवारियों को मामूली चोटें आई। सही समय पर बस को रोक लिया गया नहीं तो बेहद ही भयंकर परिणाम आ सकते थे।
इंजन के नजदीक से निकली चिंगारी, केबिन में फैली आग
मौके पर पहुंची सुखेर थाना पुलिस ने बताया कि अंबेरी पुलिया के नजदीक से होकर बस गुजर रही थी। बस कुछ ही देरी में बस स्टैंड पर आने वाली थी। लेकिन इससे पहले हादसा हो गया। पशुपति टूर एवं ट्रैवल्स की बस नेपाल से सवारियां लेकर उदयपुर आ रही थी। स्लीपर कोच बस सवेरे आठ बजे तक उदयपुर पहुंचने वाली थी। बस में मौजूद लोगों में से अधिकतर नींद में थे। बस के इंजन के पास से चिंगारी उठी और धीरे धीरे आग लगने लगी। आग लगने के बाद चालक ने बस रोकी। बस में सवार युवक तो खिड़कियों से कूद गए और अन्य सवारियों को बस के दरवाजों से बाहर निकाला गया। चालक और परिचालक भी सही समय पर नीचे उतर गए। बाद में दो दमकलों की मदद से आग को काबू किया गया। जब तक बस जलकर नष्ट हो चुकी थी।
इसे भी पढ़े- राजस्थान के बारां में दर्दनाक हादसाः आग का ज्वाला बन गई कार, डेढ़ साल के मासूम सहित 2 जिंदा जले
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।