सार

बीकानेर जिले में एक के एक बाद एक हुए दो मर्डर। सोते हुए मालिक को रात मे उठाया, गाड़ी में पटककर ले गए, हत्या कर घर के बाहर फेंक गए तो दूसरे मामले में लाठियों से पीट पीट कर मार डाला 

बीकानेर.हिम्मटसर गांव  में आज सुबह एक युवक का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसके मवेशी किसी दूसरे के खेत में घुस गए और फसल चौपट कर दी। गुस्साए दबंगों ने पालतू पशुओं  के मालिक को देर रात उठाया, उसे अपने साथ ले गए और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को उसके घर के बाहर ही फेंक गए। इस हत्याकांड के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। जिसकी हत्या की गई है हत्यारों ने उसे तीन गोलियां मारी हैं। बीकानेर जिले से ही एक और हत्याकांड सामने आया है। इस हत्याकांड में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। 
केस 1- हिम्मटसर गांव, ढाणी में सो रहा था रामेश्वर, गाड़ी में आए और उठा ले गए
 नोखा पुलिस ने बताया कि हिम्मटसर गांव में रहने वाले रामेश्वर विश्नोई की बीती रात हत्या कर दी गई। रात करीब दो बजे कुछ लोग आए थे। रामेश्वर अपने मकान में सो रहा था। उसे बाहर बुलाया और उसे जबरन गाड़ी में पटककर ले गए। उसके कुछ देर के बाद उसकी बॉडी को उसके घर के बाहर फेंक गए। पुलिस ने बताया कि दो से तीन गोलियां मारी गई है। परिजनों का आरोप है कि पास ही कुछ दबंगों के खेत हैं। उन खेतों में पिछले दिनों रामेश्वर के मवेशी चले गए थे।पालतू जानवरों  को तुंरत वापस भी निकाल लिया गया था। लेकिन उसके बाद भी रामेश्वर को देख लेने की धमकी दी गई थी।
 
केस 2- लूणकरणसर थाना ,लाठियों से इतना पीटा कि हो गई मौत, हत्या का केस दर्ज 
उधर बीकानेर के ही लूणकरणसर थाना इलाके में रहने वाले मलकीसर निवासी राजेन्द्र कुमार बावरी की देर रात पीट पीट कर हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने उसे घेरकर लाठी और सरियों से बुरी तरह पीटा। जब वह बेहोश  हो गया तो उसे मरा समझकर वे लोग फरार हो गए। देर रात पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने राजेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस राजेन्द्र के परिजनों से इस बारे में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद एक महिला से छेडछाड़ के बाद शुरु हुआ था। कुछ लोगों से राजेन्द्र की अनबन  थी। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है।