Rajasthan Cabinet: शकुंतला रावत लेंगी पायलट की जगह, 4 SC और 3 महिलाओं को भी जगह

Published : Nov 21, 2021, 08:56 AM ISTUpdated : Nov 21, 2021, 08:59 AM IST
Rajasthan Cabinet: शकुंतला रावत लेंगी पायलट की जगह, 4 SC और 3 महिलाओं को भी जगह

सार

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में आज नए मंत्री शपथ लेंगे। सचिन पायलट की जगह शकुंतला रावत को सचिन पायलट की जगह कैबिनेट में लाया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) वाली कांग्रेस (Congress) सरकार के मंत्रिमंडल में आज शाम फेरबदल हो रहा है। कुल 15 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इनमें 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री होंगे। नए मंत्रिमंडल में सचिन पायलट (Sachin Pilot) की जगह शकुंतला रावत को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है। गहलोत मंत्रिमंडल में इन नए मंत्रियों के आने से अधिकतम 30 मंत्रियों का कोटा पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही 15 विधायकों को संसदीय सचिव व 7 को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। नए मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से चार सदस्य और अनुसूचित जनजाति (ST) से 3 सदस्य होंगे। इसके अलावा एक मुस्लिम चेहरा के साथ तीन महिलाएं भी शामिल होंगी। 




ऐसा होगा गहलोत का नया मंत्रिमंडल
- राजस्थान की नई कैबिनेट में 12 नए चेहरे होंगे। इनमें से 5 सचिन पायलट खेमे के विधायक होंगे।
- पहली बार चार SC ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली और गोविंद मेघवाल दलित कोटे से कैबिनेट मंत्री बन रहे हैं।
- नई कैबिनेट में 3 मंत्री आदिवासी समुदाय से होंगे। तीन महिलाओं को भी जगह दी गई है।
15 संसदीय सचिव, 7 सलाहकार होंगे!

पायलट के विरोध की वजह से निर्दलीय निराश 
बसपा (BSP)से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढा को राज्यमंत्री बनाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट के विरोध की वजह से अशोक गहलोत के साथ खड़े 10 निर्दलीय विधायकों में से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें
रोड पर होने लगी नोटों की बारिश, लोगों ने गाड़ी रोककर दोनों हाथों से लूटा, अब FBI कर रही मामले की जांच
फिर मुश्किल में Kangana Ranaut, इसलिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने की पुलिस में शिकायत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज