
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सालभर पहले उथल-पुथल मचाने वाले सचिन पायलट (Sachin Pilot) धीरे-धीरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ खुद को एडजस्ट करने लगे हैं। शुक्रवार को सामने आई एक तस्वीर में वे एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) में गहलोत के सामने वाली सीट पर बैठे हैं। उनके बगल में कांग्रेस के राज्य प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) भी बैठे हैं। माकन, गहलोत और गोविंद के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। जबकि पायलट कुछ सोच रहे हैं। पायलट और गहलोत करीब 6 महीने बाद एक साथ देखे गए हैं। आईए हम आपको बताते हैं कि चारों नेताओं के साथ हेलीकॉप्टर से जाने की खास वजह क्या है?
दरअसल, राजस्थान में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों (Rajasthan Assembly by-elections) होने जा रहे हैं। ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि अंदरुनी कलह को दरकिनार कर चुनावी मैदान में एक साथ उतरा जाए और जनता के बीच भी एकता का संदेश पहुंचे। इसीलिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मोर्चा संभाला और धुरविरोधी नेताओं को एक साथ लेकर चुनावी सभाओं में पहुंचना शुरू कर दिया। शुक्रवार को वे चारों नेताओं के साथ मेवाड़ा पहुंचे। यहां कांग्रेस के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया जाएगा। ये सभी लोग उदयपुर (Udaipur) के वल्लभनगर लैंड करने वाले हैं। वहां एक चुनावी सभा में मंच साझा करेंगे।
दोनों सभाओं में मंच साझा करेंगे चारों नेता
प्रतापगढ़ और उदयपुर में शुक्रवार को कांग्रेस की दो चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं। इन सभाओं में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक ही हेलीकॉप्टर में सवार हुए। अब दोनों मंच भी साझा करते नजर आएंगे। पायलट और गहलोत के बीच सालभर से तकरार जगजाहिर है, लेकिन पार्टी फिर से चुनावी सभा में उनको साथ-साथ खड़ा कर रही है। राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।