कांग्रेस नेता की सोनिया गांधी से मांग, मैडम..अशोक गहलोत जी से कहिए मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दें

Published : Dec 22, 2021, 05:38 PM IST
कांग्रेस नेता की सोनिया गांधी से मांग, मैडम..अशोक गहलोत जी से कहिए मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दें

सार

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में उनके बेटे और बहू को झूठे तरीके से मुकदमे में फंसाया गया और जेल में कैद कर लिया गया। सरकार उन्हें जमानत भी नहीं दे रही है। चिट्ठी में उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनके परिवार को राहत नहीं मिली तो वह राजस्थान विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे।

बीकानेर (राजस्थान) : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई के रहने वाले कांग्रेस (congress) के एक नेता ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी भी लिखी है। चिट्ठी में कहा गया है कि सोनिया गांधी राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से इच्छा मृत्यु करने की अनुमति प्रदान करें। कांग्रेस नेता डॉ. श्याम प्रकाश शुक्ला ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मामले में उनके बेटे और बहू को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए एक चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

न्याय नहीं तो आत्मदाह कर लेंगे
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में उनके बेटे और बहू को झूठे तरीके से मुकदमे में फंसाया गया और जेल में कैद कर लिया गया। पत्र में आगे आरोप लगाया गया है कि सरकार उन्हें जमानत भी नहीं दे रही है। चिट्ठी में उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनके परिवार को राहत नहीं मिली तो वह राजस्थान विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे।

क्या है पूरा मामला
हरदोई के मूल निवासी डॉ. श्यामप्रकाश शुक्ला कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रहे हैं और कई अन्य पदों पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका बेटा प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज नोखा बीकानेर में प्राचार्य थे और उनकी बहू प्रिया शुक्ला अध्यापिका थीं। 27 मार्च 2016 को एक लड़की जो उसी कॉलेज में पढ़ती थी, पीटीआई बृजेंद्र सिंह के आवास से आपत्तिजनक हालत में पाई गई थी। विद्यालय के प्राचार्य होने के नाते उसी परिसर में निवास होने के कारण उनके बेटे ने पीटीआई को समझा-बुझाकर माफीनामा लिखवा लिया था, क्योंकि प्राचार्य होने के नाते यही किया जा सकता था। 

आत्महत्या को हत्या का रूप
28 मार्च 2016 को उस लड़की ने परिसर में बने पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। कांग्रेसी नेता का आरोप है कि छात्रा के पिटाई के साथ बहुत पहले से उसके संबंध थे जो कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दर्शाया गया है। उस समय नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन के चेयरमैन ईश्वरचंद की व्यक्तिगत दुश्मनी थी। इसी कारण उन्होंने विधानसभा राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण बदला लेने की नीयत पर सरकार को घेरा और उस समय 13 अप्रैल 2016 को राहुल गांधी प्रदेश और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ लड़की के गांव गए और और हत्या का मामला बताया था।

न्याय की गुहार
कांग्रेस नेता ने कहा कि 8 अक्टूबर 2021 को मेरे बेटे प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला और बहू प्रिया शुक्ला को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दबाव में हरिजन एक्ट के तहत बीकानेर की अदालत के जज ने 6 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाकर 20 हजार का जुर्माना लगाकर जेल भेज दिया है। उन्होंने मांग की है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हम पति-पत्नी और पौत्रों की इच्छा मृत्यु का आदेश दिलवाने या हम सभी लोगों को गोली मरवाने का आदेश दिला दें, क्योंकि हमारे बेटे की जमानत पर भी पहरा राजस्थान सरकार लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जमानत नहीं दी गई तो वे राजस्थान विधानसभा पहुंच कर आत्मदाह कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में हैरतअंगेज केस: बिना बीमारी के कर दिए ऑपरेशन, हाथ जोड़ मिन्नतें करते रहे लोग...नहीं माने डॉक्टर

इसे भी पढ़ें-जयुपर में जुटे देशभर से लाखों राजपूत, हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश..स्वागत में लगे कई राज्यों के मंत्री-विधायक

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया