
भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र में एक साल पूर्व 8 साल की मासूम बच्ची के साथ एक दरिंदे ने पहले तो दुष्कर्म किया, फिर गला घोंटकर हत्या कर शव सूखे कुएं में फेंक दिया। उसके बाद भी हैवान ने कुएं में ऊपर से पत्थर फेंके ताकि मासूम बच ना जाए। करीब एक साल बाद आरोपी को बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने आरोपी पर 2 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया।
कोल्ड्रिंक के बहाने ले गया था
पॉक्सो कोर्ट प्रथम के विशेष लोक अभियोजक तरुण जैन ने बताया कि 24 मार्च 2021 को नदबई थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बालिका गली में खेल रही थी। पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति कोल्ड्रिंक के बहाने नाबालिग को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद बेरहमी से बालिका की साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मासूम के शव को सूखे कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पत्थर भी फेंके, ताकि जिंदा न बच जाए।
10 घंटे में पकड़ा आरोपी, सजा में एक साल...
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें खेड़ी देवी सिंह निवासी राजेश उर्फ रजनेश नजर आया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के सिर्फ 10 घंटे में पकड़ लिया था। बाद में आरोपी की डीएनए रिपोर्ट भी मैच कर गई थी।
आजीवन कारावास
तरुण जैन ने बताया कि मामले में बुधवार को पॉक्सो कोर्ट की न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने आरोपी राजेश उर्फ रजनीश को आईपीसी 376 ए, 376 एबी, 302 व पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर दो लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। मृतका को करीब एक साल बाद न्याय और आरोपी को सजा मिल पाई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।