बीकानेर पुलिस का बड़ा एक्शन: डेढ़ करोड़ के नकली नोट बरामद, बड़े रैकेट को अंजाम देने की थी साजिश

पुलिस सूत्रों की मानें तो यह पैसा हवाला के काम में लिया जा रहा था। नोटों की गिनती देर रात तक जारी रही। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

बीकानेर. राजस्थान की बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीकानेर में पुलिस ने नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां से पुलिस ने डेढ़ करोड़ की राशि भी बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने नोट बनाने वाला कागज और मशीन को भी जब्त किया है। देर रात तक के नोटों की गिनती जारी रही। अब यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। पुलिस ने मामले में देर रात बीकानेर नोखा से छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीकानेर में दो जगह दबिश दी। जहां से पुलिस ने दोनों जगह पर नकली नोट बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मौके से 500 और 2000 के नोट भी मिले हैं। हालांकि अभी इस पूरे बारे में यह कहीं कहता जा सकता कि नोटों को कहां छुपाया जा रहा था। यदि यह करेंसी बाजार में आ चुकी है तो राजस्थान में करोड़ों नकली रुपए अब तक लोगों तक पहुंच चुके हैं। नकली नोट के भंडाफोड़ की यह कार्रवाई आईजी के नेतृत्व में हुई। फिलहाल इस बारे में अभी पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को भी कोई बयान नहीं दिया। हालांकि यह जरूर कहा जा सकता है कि पुलिस का दावा है कि नकली नोट के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 

Latest Videos

हवाला का हो सकता है पैसा
वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो यह पैसा हवाला के काम में लिया जा रहा था। क्योंकि इतनी बड़ी राशि यदि बाजार में सर्कुलर होती तो नकली नोटों के बारे में पता चल जाता। ऐसे में हो सकता है कि इसलिए ही नोटों को हवाला में खपाया जा रहा था। देर रात तक पुलिस ने दोनों जगह से करीब 1.5 करोड रुपए की राशि जब्त की है। नोटों देर रात तक भी गिनती चलती रही। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नकली नोट बनाने की मशीन और नोट बनाने का कागज जब्त किया है। यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में कहीं नकली नोट पकड़े गए हो। इससे पहले भी सीकर, उदयपुर समेत कई जिलों में ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मेहरबान मानसून तो वहीं रणथंभौर में वन्यजीवों ने भी किया रोमांचित, शेरपुर गांव में नजर आया मगरमच्छ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde