कोरोना पॉजिटिव हैं ये विधायक: गले में Covid-19 की तख्ती टांग लोगों के बीच घूम रहे, वजह भी जान लीजिए

Published : Oct 18, 2020, 04:03 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 04:09 PM IST
कोरोना पॉजिटिव हैं ये विधायक: गले में  Covid-19 की तख्ती टांग लोगों के बीच घूम रहे, वजह भी जान लीजिए

सार

दौसा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने गले में जो तख्ती टांग रखी है उसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के लिए दलितों को परेशान करने की पंक्ति लिखवाई है। साथ ही वो खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं।

दौसा (राजस्थान). जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है और भीड़ में जाने से बच रही है। वहीं राजस्थान से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक विधायक कोरोना संक्रमित होने के बाद भी घर से बाहर घूम रहे हैं और लोगों से मिल-जुल रहे हैं।

विधायक जी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना दौसा जिले की है, जहां महवा सीट से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की 15 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेताजी का पूरा परिवार संक्रमित है। लेकिन इसके बावजूद भी वो अस्पताल में भर्ती होने की बजाय लोगों के बीट घूम रहे हैं। विधायकजी ने अपने गले में एक  Covid-19 की तख्ती टांग रखी है। 

विधायक ने तख्ती में लिखवा रखी है ये लाइन
बता दें कि विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने गले में जो तख्ती टांग रखी है उसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के लिए दलितों को परेशान करने की पंक्ति लिखवाई है। साथ ही जिसमें वो खुद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं।

ये है पूरा मामला
विधायकजी के क्षेत्र में एक एक बोरिंग का बिल पेंडिग है, जिसका बिजलीकर्मी कनेक्शन काट गए। जैसे ही नेता जी की इस बात की जानकारी लगी तो वह कोरोना संक्रमित होने की तख्ती लटकाकर मौके पर पहुंचे गए। जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के लिए लाइन लिखवाई है कि वह दलित लोगों के परेशान कर रहे हैं। खैर बात जो भी हो लेकिन नेताजी की लापरवाही साफ दिख रही है। जिससे वह और कई लोगों को भी कोरोना संक्रमित कर सकते हैं। वह चाहते तो बिजलीकर्मियों को फोन करके भी उन्हें  कनेक्शन काटने के लिए मना सकते थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट