पिता रोज कब्रिस्तान में करता था इंतजार, मौत के 23 दिन बाद कब्र से बाहर निकाला गया बेटे का शव

Published : Oct 16, 2020, 07:29 PM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 07:32 PM IST
पिता रोज कब्रिस्तान में करता था इंतजार, मौत के 23 दिन बाद कब्र से बाहर निकाला गया बेटे का शव

सार

सीकर के मोहम्मद अल्ताफ नाम के युवक की  23 मौत हो गई थी। परिवार ने एक ठेकेदार मुंशी खां पर हत्या करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अल्ताफ ठेकेदार के पास मजदूरी के पैसे मांगने गया था। जहां उसने बेटे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी।

सीकर. राजस्थान में एक युवक की मौत के 23 बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव का  पोस्टमार्टम करके फिर से डेडबॉडी को दफना दिया गया। बता दें कि यह इसलिए किया गया कि मृतक के परिजन चाहते थे कि उनके बेटे की मौत की सही वजह पता चल सके।

इस वजह से मौत के 23 दिन बाद निकाला शव
दरअसल, सीकर के मोहम्मद अल्ताफ नाम के युवक की  23 मौत हो गई थी। परिवार ने एक ठेकेदार मुंशी खां पर हत्या करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अल्ताफ ठेकेदार के पास मजदूरी के पैसे मांगने गया था। जहां उसने बेटे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद अल्ताफ का बिना पोस्टमार्टम किए बगैर ही दफना दिया गया था।

23 दिन बेटे की कब्र के पास रोज बैठ रहे थे पिता
मृतक के पिता मोहम्मद सनाजुद्दीन आरोपियों को सजा दिलाना चाहते थे इसलिए वह पिछले 23 दिन से रोज कब्र के पास बैठकर शव का  पोस्टमार्टम  होने के लिए इंतजार करते थे। मामला मीडिया में आने के बाद एसडीएम ने कब्र से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए। जिसके बाद शुक्रवार को मौके पर पोस्टमार्टम मेडिकल टीम पहुंची और पीएम करवाया गया। इस पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट