साथ जिएंगे..साथ मरेंगे: प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के सामने लगाई मौत की छलांग, सामने आई इमोशनल कहानी

Published : Oct 14, 2020, 08:04 PM IST
साथ जिएंगे..साथ मरेंगे: प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के सामने लगाई मौत की छलांग, सामने आई इमोशनल कहानी

सार

युवती के परिजनों ने बताया कि महिला शादीशुदा है और एक साल और तीन साल के दो बेटे हैं। वहीं युवक अविवाहित था। दोनों ने से साथ जीने और साथ मरने की खसम खाई थी।  

नागौर. राजथान में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के सामने कूद गए। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत भी फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

घर से 50 किलोमीटर दूर जाकर लगाया मौत को गले
दरअसल, यह खौफनाक मामला नागौर जिले के मेड़तारोड डेगाना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह घटी। जहां बीती रात घर से से गायब हुए युवक और युवती ने एक साथ दुनिया को छोड़ने का मन बना लिया। दोनों घर से एक बाइक से निकले थे घर से करीब 50 किलोमीटर दूर जाकर यह कदम उठा लिया।

महिला के दो बच्चे, जबकि युवक अविवाहित था
युवती के परिजनों ने बताया कि महिला शादीशुदा है और एक साल और तीन साल के दो बेटे हैं। वहीं युवक अविवाहित था। दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे, वह एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों के डर से नहीं कर सके। दोनों ने से साथ जीने और साथ मरने की खसम खाई थी। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट