कोरोना पॉजिटिव हैं ये विधायक: गले में Covid-19 की तख्ती टांग लोगों के बीच घूम रहे, वजह भी जान लीजिए

दौसा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने गले में जो तख्ती टांग रखी है उसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के लिए दलितों को परेशान करने की पंक्ति लिखवाई है। साथ ही वो खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 10:33 AM IST / Updated: Oct 18 2020, 04:09 PM IST

दौसा (राजस्थान). जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है और भीड़ में जाने से बच रही है। वहीं राजस्थान से एक चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक विधायक कोरोना संक्रमित होने के बाद भी घर से बाहर घूम रहे हैं और लोगों से मिल-जुल रहे हैं।

विधायक जी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना दौसा जिले की है, जहां महवा सीट से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की 15 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेताजी का पूरा परिवार संक्रमित है। लेकिन इसके बावजूद भी वो अस्पताल में भर्ती होने की बजाय लोगों के बीट घूम रहे हैं। विधायकजी ने अपने गले में एक  Covid-19 की तख्ती टांग रखी है। 

Latest Videos

विधायक ने तख्ती में लिखवा रखी है ये लाइन
बता दें कि विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने गले में जो तख्ती टांग रखी है उसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के लिए दलितों को परेशान करने की पंक्ति लिखवाई है। साथ ही जिसमें वो खुद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर रहे हैं।

ये है पूरा मामला
विधायकजी के क्षेत्र में एक एक बोरिंग का बिल पेंडिग है, जिसका बिजलीकर्मी कनेक्शन काट गए। जैसे ही नेता जी की इस बात की जानकारी लगी तो वह कोरोना संक्रमित होने की तख्ती लटकाकर मौके पर पहुंचे गए। जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना के लिए लाइन लिखवाई है कि वह दलित लोगों के परेशान कर रहे हैं। खैर बात जो भी हो लेकिन नेताजी की लापरवाही साफ दिख रही है। जिससे वह और कई लोगों को भी कोरोना संक्रमित कर सकते हैं। वह चाहते तो बिजलीकर्मियों को फोन करके भी उन्हें  कनेक्शन काटने के लिए मना सकते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?