दिवाली से पहले राजस्थान के परिवार की गुजरात में दर्दनाक मौत: माता-पिता और बेटे सब खत्म...डरावना था मंजर

Published : Oct 18, 2022, 09:37 AM ISTUpdated : Oct 18, 2022, 09:49 AM IST
 दिवाली से पहले राजस्थान के परिवार की गुजरात में दर्दनाक मौत: माता-पिता और बेटे सब खत्म...डरावना था मंजर

सार

राजस्थान के जालोर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आया है। जहां गुजरात में हुए एक्सीडेंट में एक परिवारके पांच लोगों की मौत हो गई। परिवार के सभी लोग तीर्थ स्थान पर दर्शन करने के लिए गए थे। इसी दौरान उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।

जालोर (राजस्थान). गुजरात के अहमदाबाद भावनगर हाईवे पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पांच लोग मौके पर ही मर गए। जिनमें पति पत्नी और बेटा भी शामिल है। यह सभी लोग मूल रूप से राजस्थान के ही रहने वाले हैं। जो पिछले कई सालों से गुजरात में ही रह रहे थे। आज इन सभी मृतकों का राजस्थान के भीनमाल में मोरसीम गांव में अंतिम संस्कार होगा।

सभी लोग एक तीर्थ स्थान पर दर्शन करने के लिए गए थे
दरअसल मोरसीम गांव के रहने वाले महावीर जैन, पत्नी रमिला जैन,बेटा जैनम और महावीर के साथ उसका देवी और साले नरेश जयंती इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। यह सब लोग पिछले कुछ सालों से अहमदाबाद के विराट नगर इलाके में रह रहे थे। परिवार के बाकी लोग आज भी भीनमाल के मोरसीम गांव में ही रहते थे। सभी लोग एक तीर्थ स्थान पर दर्शन करने के लिए गए थे। हादसे में मृतक दोनों पति-पत्नी अपने एक बेटे को तो साथ ले गए लेकिन एक बेटा और बेटी को अपने भाई के यहां छोड़ कर चले गए। ऐसे में इन दोनों बच्चों को अभी तक यह ही पता नहीं है कि अब इनके माता-पिता इस दुनिया में रहे है या नही।

 इस हादसे के बाद अब पूरा गांव सदमे में...
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मृतक नरेश अपनी छह बहनों का इकलौता भाई था। जिसकी शादी भी करीब 2 साल पहले हुई थी। पत्नी फिलहाल प्रेग्नेंट है जो अपने पीहर गई हुई थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद वह भी रवाना हो चुकी है। सोमवार देर रात सभी मृतकों के शव गांव पहुंच चुके हैं। आज गमगीन माहौल के बीच सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अचानक इस हादसे के बाद अब पूरा गांव सदमे में है। परिवार के ज्यादातर लोगों को आज सुबह इस हादसे की खबर दी गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद