राजस्थान की सनसनी खेज खबरः पारिवारिक कारणों दुखी होकर दामाद ने दिन तो ससुर ने रात में किया सुसाइड। आत्महत्या ही है या और है वजह पुलिस मामले की जांच में जुटी
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में सनसनी खेज और हैरान कर देने वाला मामला आया है जहां रिश्तें में ससुर व दामाद लगने वाले दो व्यक्तियों ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया । बुधवार को सुबह दामाद तो रात को ससुर ने फांसी लगाकर जान दे दी। फर्स्ट इन्वीस्टीगेशन में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कारण माना जा रहा है। जांच में पता चला है कि रविन्द्र ने लव मैरिज (love marriage)किया था। इस रिश्ते से ससुर नाखुश था। वहीं वह अपनी पत्नी के किसी अन्य के साथ लिव इन में रहने से भी दुखी था। दामाद के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो कि उसने अपनी डायरी में लिखा है। दोनों के पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्नी थी मायके में युवक ने किया सुसाइड
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार उन्हें बुधवार को सुबह साटिया बस्ती में एक मकान में युवक के फंदे पर लटकने की सूचना मिली थी। सीआई बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो यहां सीकर का अजीतगढ़ निवासी रविंद्र सिंह शेखावत (31) फंदे पर लटका मिला। जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जांच में पता चला कि रविंद्र ने गोगेलाव निवासी गुड्डी से लव मैरिज की थी, जो करीब पंद्रह दिन पहले बेटे के साथ अपने मायके चली गई थी। जो घटना के दिन तक लौटकर नहीं आई थी।
डायरी में लिखे अंतिम शब्द
रविंद्र ने सुसाइड से पहले एक डायरी में सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा कि 'मैं कायर नहीं हूं, जा रहा हूं लौटकर नहीं आऊंगा। बच्चे का ध्यान रखना, मां-बाप बूढ़े हो गए, उनकी भी सेवा करना।' नोट में उसने पारिवारिक समस्याओं के बारे में भी बताया है।
शाम को ससुर ने दी जान, लिव इन में रहती है पत्नी
रविन्द्र की मौत के कुछ घंटो बाद शाम को उसके ससुर शिव भारती पुत्र गोकुल भारती ने गोगेलाव में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। मामले में एक रोचक जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार शिवभारती की पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। माना जा रहा है कि पत्नी के जाने व दामाद के सुसाइड करने से दुखी होकर मृतक ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस दोनों सुसाइड की जांच में करने में लगी है। साथ ही सुसाइड के वास्तविक कारणों का भी पता लगाने में लगी है।