महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 16 करोड़ की ड्रग्स, पुलिस और डॉक्टरों के उड़े होश, निकालने में लग गए 2 दिन

Published : Feb 21, 2022, 08:11 PM IST
महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 16 करोड़ की ड्रग्स, पुलिस और डॉक्टरों के उड़े होश,  निकालने में लग गए 2 दिन

सार

जस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ड्रग तस्कर महिला को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। क्योंकि वो अपने प्राइवेट पार्ट में 16 करोड़ की ड्रग्स छिपाकर लाई थी। 

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ड्रग तस्कर महिला को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। क्योंकि वो अपने प्राइवेट पार्ट में 16 करोड़ की ड्रग्स छिपाकर लाई थी। जिसे निकालने में डॉक्टरों की टीम को दो दिन लग गए। उसके रेक्टम से ड्रग्स से भरे 60 कैप्सूल निकले गए हैं।

ऐसे महिला की करतूत आ गई सामने
दरअसल, यह महिला शनिवार देर रात करीब 3 बजे शारजाह की फ्लाइट से जयपुर पहुंची थी। जिसे अफ्रीकी मूल की बताया जा रहा है। वह जैसे ही फ्लाइट से बाहर निकली तो एयरपोर्ट पर उसे डेरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने पकड़ लिया। जब जांच एजेंसी उनकी तलाशी ली तो सारा मामला सामने आया गया। वह अपने प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स छिपाकर लाई थी। जिसके बाद तत्काल उसे  एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया।

60 कैप्सूल भरकर लाई थी 16 करोड़ का ड्रग्स
बता दें कि एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने दो दिन तक महिला की जांच की। इस दौरान उसके निजी अंगों से करीब  60 कैप्सूल निकाले गए। महिला इन कैप्सूल में हीरोइन भरकर शारजाह से लेकर आई थी। इन कैप्सूल में जो ड्रग्स मिला है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में है महिला
फिलहाल महिला अस्पताल के जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती है, वह अभी डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में है। जहां उसके बार्ड में डीआरआई की टीम और पुलिस भी तैनात है। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह 31 साल की है और  अफ्रीका महाद्वीप के युगांडा देश की रहने वाली है।

कुछ दिन पहले ही सामने आया था ये मामला
बता दें कि एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला पिछले महीने जयपुर से सामने आया था। जहां दुबई से आए एक यात्री करीब आधा किलो ग्राम सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था।  काफी पूछताछ के बाद भी उसने कुछ नहीं कबूला। इसके बाद उसे करीब एक घंटे तक वहीं पर बैठाए रखा। ज्यादा देर एक साथ बैठे रहने के कारण उसे प्राइवेट पार्ट में कुछ परेशानी हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद गोल्ड निकालकर दे दिया। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करों ने 20 हजार रुपए कैश और एयर टिकट का लालच दिया था। जिसके बदले करीब आधा किलो सोने को जयपुर पहुंचाने के लिए कहा था। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची