
जयपुर (राजस्थान). पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान बीजेपी की कद्दवार नेता वसुंधरा राजे (vasundhara raje) ने आज गुरूवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) से मुलाकात की। चैंबर में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे से ज्यादा चर्चा हुई बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान कई अहम मुद्दों और आने वाले चुनावों को लेकर चर्चा होने की खबर सामने आई है।
मुलाकात के पीछे कई सियासी मायने....
अचानक से वसुंधरा राजे के सक्रिय होने और दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात के पीछे कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। खासकर प्रधानमंत्री से मीटिंग को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से वसुंधरा राजे ने राजस्थान से जुड़े सियासी और विकास के मुद्दों पर चर्चा की है। वहीं प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
पीएम मोदी और वसुंधरा की मीटिंग को लेकर सियासी हलकों में चर्चा
वहीं वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से साथ हुई मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। उनका इस मीटिंग को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सियासी हलकों में चर्चा है कि राजे को कोई नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है, जिससे भी जोड़कर इसे देखा जा रहा है। उनसे जुड़े करीबी लोगों का कहना है कि राजे ने राजस्थान से जुड़े सियासी और विकास के मुद्दों पर चर्चा की है।
राजस्थान के 25 सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे पीएम मोदी
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पीएम मोदी राजस्थान के 25 सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट कर चाय पर चर्चा करने वाले हं। लेकिन सांसदों के साथ मुलाकात से पहले वसुंधरा राजे से हुई मीटिंग को काफी खास माना जा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पीएम का हाल ही में 4 राज्यों में चुनावी जीत के बाद आने वाले चुनावों पर फोकस है। जिसमें खासतौर पर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल शामिल हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।