जिस ताऊ को बड़े पापा..कहते थकता नहीं था एक साल का बेटा, उसी ने कर दी हत्या फिर रजाई में छिपा दी लाश

Published : Nov 08, 2020, 01:47 PM IST
जिस ताऊ को बड़े पापा..कहते थकता नहीं था एक साल का बेटा, उसी ने कर दी हत्या फिर रजाई में छिपा दी लाश

सार

यह दर्दनाक वारदात धौलपुर जिले के कैथरी गांव में घटी। यहां के बनवारी वाल्मीक नाम के युवक ने अपने एक साल के भजीते अमित की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बच्चे के शव को अपने चाचा के घर रजाई में छिपा आया और परिजनों के साथ उसे खोजने का झूटा नाटक करता रहा।

धौलपुर. राजस्थान में इंसानियत और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपने ही भाई की एक साल के बेटे की यानि भतीजे को जमीन में पटक-पटक कर मार डाला। जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के शव को रजाई में छिपा दिया।

हत्या के बाद रची झूठी कहानी
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात धौलपुर जिले के कैथरी गांव में घटी। यहां के बनवारी वाल्मीक नाम के युवक ने अपने एक साल के भजीते अमित की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बच्चे के शव को अपने चाचा के घर रजाई में छिपा आया और परिजनों के साथ उसे खोजने का झूटा नाटक करता रहा।

मासूम का शव देखते ही परजिनों के उड़े होश
बता दें कि मासूम अमित देर शाम अपने घर से अचानक गायब हो गया था। जब काफी देर हो जाने के बाद वह नहीं मिला तो परिजनों ने उसे पूरे गांव में तालाशा, लेकन वह कहीं नहीं मिला। फिर मासूम आरोपी के चाचा पप्पू के घर में एक बिस्तर पर रजाई के अंदर लिपटा मिला। जैसे शव को घरवालों ने इस हाल में देखा तो उनके होश उड़ गए। वह बेटे को गोद में लेकर बिलख रहे हैं।

हत्या की वजह नहीं आई सामने 
पुलिस ने सूचना मिलता ही आरोपी को गिरफ्तार में ले लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर  शवगृह में रखवा दिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी ने बच्चे की हत्या किस वजह से की है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद