थामे नहीं थम रहा कोरोना का कहर: राजस्थान में BSF के 42 जवान पॉजिटिव, कई जवानों को किया क्वारंटाइन

जोधपुर. कोरोना का कहर अब थामे नहीं थम रहा है। जो हमारी रक्षा करने के सेना के जवान दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं , अब उनको भी यह महामारी अपना शिकार बनाने लगी है। राजस्थान के जोधपुर में बीएसएफ के 12 नए जवान संक्रमित पाए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 2:47 PM IST / Updated: May 07 2020, 08:28 PM IST


जोधपुर. कोरोना का कहर अब थामे नहीं थम रहा है। जो हमारी रक्षा करने के सेना के जवान दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं , अब उनको भी यह महामारी अपना शिकार बनाने लगी है। राजस्थान के जोधपुर में बीएसएफ के 12 नए जवान संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य में अब तक 42 जवान हुए पॉजिटिव
दरअसल, इन 12 जवानों की पॉजिटिव रिपोर्ट गरुवार सुबह को आई है। इसके पहले बुधवार को 30 बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। इस तरह राजस्थान में 42 बीएसएफ जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 57 बीएसएफ जवानों को क्वारंटाइन के लिए जोधपुर बीएसएफ सेंटर भेज दिया है।

Latest Videos

इस वजह से संक्रमित हुए BSF जवान
बता दें कि संक्रमित यह जवान कुछ दिन पहले दिल्ली से जोधपुर पहुंचे थे। बीएसफ के यह जवान दिल्ली पुलिस के साथ जामा मस्जिद सहित तब्लीगी जमात की गतिविधियों वाले क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इनको जामातियों के संर्पक में आने से यह संक्रमण फैला होगा।

3  हाजर पार हुई मरीजों की संख्या, इतनों की हुई मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3355 तक पहुंच चुकी है और 95 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर से 1099 मामले सामने आए हैं। वहीं जोधपुर में 873 और  कोटा में 223, अजमेर में 182, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119 मामले सामने आए हैं। जबकि दूसरे अन्य जिलों से इनकी संख्या 100 के नीचे ही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election