इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा

Published : May 01, 2022, 02:58 PM IST
इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा

सार

राजस्थान में इतनी भयानक गर्मी पड़ने लगी है कि दोपहर के समय कर्फ्यू जैसे हालात हो जाते है। लू के थपेडे़ कम थे की बिजली ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है कोयले की बढ़ती कमी के कारण बिजली भी राशनिंग करके मिलेगी जिससे गर्मी झेलना और भारी पड़ने वाला है। 

 जयपुर. राजस्थान में गर्मी (heat wave) अपना विकराल रूप दिखा रही हैं। राज्य के हाल बेहाल है, न बिजली है ना ही पानी है ऊपर से मौसम की मार जारी है। सूर्य देव के तीखे तेवरों ने झुलसा कर रख दिया है। हालात ये हो गए है कि दोपहर के समय  शहरों में अघोषित कर्फ्यू के हालात होने लगे हैं। अप्रैल के महीने से ही पारा 47 डिग्री तक पहुंचने लगा था। अब लू के थपेड़ों ने जीना मुश्किल कर दिया हैं। पिछले सप्ताह एक पश्चिमी विक्षोभ गया नहीं और अब दूसरा आने की तैयारी कर रहा है । सोमवार शाम से प्रदेश के कई जिलों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।  जिससे भयंकर आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।  इस दौरान तापमान में तीन से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी तय है।  प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पहले ही पारा 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है । प्रदेश के कई जिलों में तापमान  45 डिग्री के पार तक जा पहुंचा है। 

 3 मई से सक्रिय होगा विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजस्थान के उत्तरी और पश्चिम क्षेत्र में 3 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा । इससे बीकानेर, जयपुर,  जोधपुर संभाग के कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश का सामना करना पड़ेगा । बीकानेर , चूरू , जोधपुर , गंगानगर , झुंझुनू,  नागौर और हनुमानगढ़ जिले में बरसात होने की संभावना भी जताई जा रही है । इस दौरान कुछ जिलों में तापमान में हल्की सी गिरावट और अधिकतर जिलों में उमस वाली गर्मी पड़ने का अंदाजा लगाया  जा रहा है। 


धौलपुर सबसे गर्म 
प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले 24 घंटे में भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ा है । धौलपुर जिला 46. 3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। उसके बाद क्रमशः उसके बाद गंगानगर 46 , चूरु 45. 5, पिलानी  45.7,  फलोदी 45. 6,  जयपुर 42. 4,  अलवर 44. 4,  बाड़मेर 45. 1,  जैसलमेर 45.9 और बीकानेर 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

इसे भी पढ़े- राजस्थान की इस लेडी शिक्षक को सलाम: देश में बाल विवाह रोकने की चलाई अनोखी मुहिम, अब अक्षय तृतीया पर टिकीं नजरें

राजस्थान में ठगी की नई ट्रिक उड़ा रही होश: सोने की ईंट खरीदी, चेक कराया तो पकड़ लिया माथा, आप भी रहें सावधान
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?
Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में सर्दी का सितम, घने कोहरे में गायब हुआ जयपुर!