दर्दनाक हादसा: जीप पलटते ही 20 फीट नीचे मिट्टी में जा धसी, अंदर ही मर गए एक परिवार के 3 लोग

यह दिल दहला देने वाला हादसा श्रीगंगानगर जिले के सरदारपुरा खर्था इलाके में हुआ। जहां पर एक सड़क बनाई जा रही थी, इसी दौरान वहां से गुजरने वाली एक चीप अचानक पलट गई। पलटते वह 20 फीट नीचे मिट्टी हटा रही मशीन पर जा गिरी। बता दें कि जीप में पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन लोग दम तोड़ चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2020 9:49 AM IST / Updated: Nov 08 2020, 03:22 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां निर्माणाधीन सड़क से गुजर रही जीप पलटकर 20 फीट नीचे एक्सकैवेटर मशीन पर गिर गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीप से एक बच्चा उछलकर दूर जा गिरा, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

पटलते ही जीप मिट्टी में  जा धसी
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा श्रीगंगानगर जिले के सरदारपुरा खर्था इलाके में हुआ। जहां पर एक सड़क बनाई जा रही थी, इसी दौरान वहां से गुजरने वाली एक चीप अचानक पलट गई। पलटते वह 20 फीट नीचे मिट्टी हटा रही मशीन पर जा गिरी। बता दें कि जीप में पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं दो की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

Latest Videos

सभी लोग एक ही परिवार के थे
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जहां घायलों को रावतसर के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। हालांकि अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे के लोग एक ही परिवार के थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख