ऐसा दर्द किसी को न मिले : एक साथ उठी परिवार के 10 सदस्यों की अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, दिल बैठ गया

Published : Apr 20, 2022, 11:05 AM ISTUpdated : Apr 20, 2022, 02:27 PM IST
ऐसा दर्द किसी को न मिले : एक साथ उठी परिवार के 10 सदस्यों की अर्थी, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, दिल बैठ गया

सार

सभी मृतक एक ही परिवार के हैं जो घर में बुजुर्ग की मौत के बाद लोहागर्ल तीर्थस्थल में स्नान के लिए गये थे। वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया है। वहीं इस हादसे के बाद गांव में मातम है।

झुंझुनूं : राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (Jhunjhunu) में मंगलवार को लोहागर्ल स्नान कर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हुए परिवार के 10 सदस्यों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। खेतड़ी कस्बे के बड़ाऊ गांव के एक ही परिवार के 10 सदस्यों का जब चिता तैयार हुआ तो हर किसी का दिल बैठ गया। जिसने भी इस दर्दनाक मंजर को देखा खुद को रोने से नहीं रोक सका। इस दौरान पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला। इससे पहले जब सभी के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई। रह रहकर उठती चीत्कारों से पूरा गांव दहल उठा। 

एक साथ उठी 10 अर्थी
एक साथ दस अर्थियां एक साथ उठने पर तो परिजनों को संभालना ही मुश्किल हो गया। अंतिम यात्रा में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कूडी, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेन्द्र सिंह, प्रधान मनीषा गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, उपअधीक्षक राजेश कसाना, तहसीलदार विवेक कटारिया सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल हुए।

सुमेर के परिवार में केवल बेटी बची
हादसे में गिरधारीलाल के पुत्र सुमेर का पूरा परिवार उजड़ गया। सुमेर उसकी पत्नी राजबाला, दो बेटे कर्मवीर और राहुल की मौत होने से घर में केवल बेटी दीपिका ही शेष रह गई। जो हादसे के बाद बेसुध हो गई। फाइनल ईयर में पढ़ रही दीपिका परीक्षा की वजह से लोहागर्ल नहीं गई थी। 

राष्ट्रपति ने शोक जताया, पीएमओ देगा आर्थिक मदद 
घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'झुंझुनूं में सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार मिलने पर मुझे बहुत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोनेवाले परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी घटना को दुखत बताते हुए आर्थिक मदद की पेशकश की है। पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि मृतक के परिजन को केन्द्र सरकार दो लाख तथा घायल को पचास हजार रुपए की सहायता राशि देगी। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट किया है। जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख तथा घायलों को बीस-बीस हजार रुपए देगा।

ट्रैक्टर की टक्कर से 11 की हुई मौत
बतादें कि कृष्णनगर में गिरधारी लाल यादव की मौत के 15 दिन बाद परिवार लोहागर्ल में अस्थी विसर्जन व स्नान के लिए गया था। जहां से लौटते समय गुढागौडजी के पास परिवार की पिकअप एक ट्रेक्टर से टकराकर पलट गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 10 एक ही परिवार के थे। कई घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-एक ही चिता पर पति-पत्नी और बेटे का अंतिम संस्कार, राजस्थान के दो गांवों में चूल्हा तक नहीं जला, हर कोई रो रहा

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में दर्दनाक हादसा: ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराई बस, हर तरफ मच गई चीख पुकार, दो लोग सोए ही रह गए


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम